
भोपाल। आज भी डीजल व पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी नहीं हुई। यानि पिछले 11 दिन से कंपनियों ने डीजल पेट्रोल की दरें नहीं बढ़ाई हैं। इससे लोग राहत की सांस ले रहे हैं। हालांकि 22 मार्च से लगातार कीमतें बढ़ रही थी और 6 अप्रैल तक कीमतें बढ़ी। लेकिन इसके बाद कीमतों की रफ्तार पर अंकुश लग गया। पिछले 10 दिन से पेट्रोल-डीजल की कीमतें नहीं बढ़ी है। इससे लोगों में संतोष है कि अब कंपनियों ने कीमतों की बढ़ोत्तरी पर रोक लगा दी है। क्योंकि पिछले दिनों हुई बढ़ोत्तरी से उनका बजट बिगड़ गया है। हिसाब लगाया जाए तो बीते सत्रह दिन में पेट्रोल लगभग 11 रुपये तो डीजल 10.30 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है। साकेत नगर में रहने वाले विजय शर्मा बताते हैं कि उनकी घर में 2 कार हैं ।
दोनों डीजल से लेकिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढऩे से वे इन दिनों एक ही कार से हर काम कर रहे हैं। उनका संयुक्त परिवार है। घर में तीन बच्चे हैं, अब इन्हें भी स्कूल तक पहुंचाने के लिए रिक्शा लगा दिया है। ईंधन के दाम बढऩे से कार चलाना भारी पड़ रहा है। पेट्रोल व डीजल की कीमतों के बढऩे का असर लोगों की दिनचर्या पर भी पड़ गया है। जो लोग ऑफिस व अन्य जगह जाने के लिए वाहनों का उपयोग करते थे। वे अब पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन का उपयोग कर रहे हैं। जिससे वे कुछ बचा सकें। साथ ही वे वाहनों का बेवजह उपयोग नहीं कर रहे हैं। जिससे उनका बजट न गड़बड़ हो। हालांकि ऑटो, बस, टैक्सी आदि का किराया डीजल व पेट्रोल की कीमतों की बढऩे से बढ़ा है। इसका असर तो लोगों पर आ ही रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved