img-fluid

पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं, जानिए भाव

November 10, 2020

-लगातार 39वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम में नहीं हुआ इजाफा

नई दिल्‍ली। कोविड-19 के टीके की खोज में 90 फीसदी से ज्‍यादा की सफलता मिलने की खबर से अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल के दाम में 10 फीसदी का उछाल आया है। इसी के साथ डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड ऑयल (कच्‍चा तेल) का भाव 40 डॉलर के पार चला गया। हालांकि, घरेलू बाजार में इसका असर मंगलवार को नहीं दिखा। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 39वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के चार महानगरों दिल्‍ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 81.06 रुपये, 87.74 रुपये, 84.14 रुपये और 82.59 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल का भाव भी क्रमश: 70.46 रुपये, 76.86 रुपये, 75.95 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर है।

अन्‍य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
इसी तरह देश के अन्‍य प्रमुख शहरों में पेट्रोल का दाम क्रमश: नोएडा में 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल भी क्रमश: नोएडा में 71.00 रुपये, रांची में 74.58 रुपये, लखनऊ में 70.91 रुपये और पटना में 76.10 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।

 

मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

भोपाल –
पेट्रेल – 88.50 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 77.82 रुपये प्रति लीटर

इंदौर –
पेट्रेल – 88.58 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.30 रुपये प्रति लीटर

ग्वालियर –
पेट्रेल – 88.67 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.33 रुपये प्रति लीटर

जबलपुर –
पेट्रेल – 88.65 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 77.98 रुपये प्रति लीटर

उज्जैन –
पेट्रेल – 89.07 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.37 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • अब रणवीर सिंह ने शर्टलेस होकर दिया पोज, दीवानी हुईं पत्नी दीपिका

    Tue Nov 10 , 2020
    मिलिंद सोमन का न्यूड फोटोशूट वायरल होने के बाद बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer singh) का भी इस समय शर्टलेस फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल उन्होंने गत दिवस अपनी एक शर्टलेस Shirtless फोटो पोस्ट की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर वह सुर्खियों में आ गए। रणवीर के इस अंदाज को देखकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved