img-fluid

पेट्रोल और डीजल के भाव में आज कोई परिवर्तन नहीं

September 13, 2020

नई दिल्ली। आज रविवार पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती की थी, लेकिन आज इनमें कोई कमी नहीं की है।

आज दोनों ईंधन की कीमतें कल के बराबर ही रहीं। दिल्ली में आज पेट्रोल 81.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 72.93 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

देश की सबसे बड़ी तेल परिष्करण और विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक आज देश के चार महाराज महानगरों में पेट्रोल डीजल के भाव।

दिल्ली : पेट्रोल 81.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल -72.93 रुपये प्रति लीटर।

मुंबई : पेट्रोल 88.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल-79.45 प्रति लीटर।

चेन्नई : पेट्रोल-84.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.26 प्रति लीटर।

कोलकाता : पेट्रोल 83.36 रुपये प्रति लीटर और डीजल -76.43 रुपये प्रति लीटर बीक रहा है।

 

मध्यप्रदेश के चारों शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

भोपाल –
पेट्रेल – 89.46 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 80.54 रुपये प्रति लीटर

इंदौर –
पेट्रेल – 89.77 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 80.84 रुपये प्रति लीटर

ग्वालियर –
पेट्रेल – 90.01 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.05 रुपये प्रति लीटर

जबलपुर –
पेट्रेल – 90.12 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.17 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • राशन माफिया के निर्माण भी टूटेंगे, सभी कंट्रोल दुकानों की जांच भी

    Sun Sep 13 , 2020
    कोरोना जंग के बीच प्रशासन की बड़ी कार्रवाई से मचा हडक़म्प शिवराज ने भी ट्वीट कर दी बधाई इंदौर। कोरोना जंग के बीच प्रशासन ने बड़े राशन माफिया का पर्दाफाश किया, जिसके तार इंदौर से लेकर नीमच, मंडला, बालाघाट सहित अन्य जिलों तक जुड़े बताए जाते हैं। इसके चलते 50 करोड़ रुपए का यह घोटाला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved