img-fluid

फिर बढ़े petrol-diesel के दाम, crude oil 80 डॉलर के नजदीक

September 30, 2021

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार (international market) में कच्चे तेल की कीमत (crude oil price) में तेजी का असर घरेलू बाजार में दिखने लगा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने एक दिन बाद फिर पेट्रोल-डीजल के दाम (price of petrol and diesel) में इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही पेट्रोल 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल 30 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया है। राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल के दाम बढ़कर 101.64 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है।


इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 107.71 रुपये, 99.36 रुपये और 102.17 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल के भाव भी बढ़कर क्रमश: 97.52 रुपये, 94.45 रुपये और 92.97 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गौरतलब है कि देशभर में बीते चार दिन में डीजल के दाम में 4 बार बढ़ोतरी की गई है।

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल तीन साल के उच्चतम स्तर पर चल रहा है, जिसके चलते घरेलू बाजार में तेल के दाम बढ़ने लगे हैं। हालांकि, कल इसमें गिरावट दर्ज हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.57 फीसदी के नुकसान के साथ 77.90 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। वहीं, पिछले एक हफ्ते के भीतर डीजल लगभग डेढ़ रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है, जबकि पेट्रोल 40 से 45 पैसे तक महंगा हुआ है।

Share:

  • ताजमहल के प्रतिबंधित एरिया से ड्रोन जब्‍त, तीन हिरासत में

    Thu Sep 30 , 2021
    आगरा। दुनिया के सात अजूबों में शामिल आगरा के ताजमहल की सुरक्षा में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ताज के पास ड्रोन (Drone) उड़ता देखा गया गया। यह जगह ताजमहल की प्रतिबंधित एरिया में आती है, यहां ड्रोन प्रतिबंधित है। यहां ताजमहल की सुरक्षा में लगे ने सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ड्रोन को गिराकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved