img-fluid

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानिए आपके शहर के दाम

August 21, 2022

नई दिल्ली. सरकारी तेल कंपनियों (state oil companies) ने आज रविवार के लिए पेट्रोल-डीजल के लिए नए रेट जारी कर दिए हैं. ग्‍लोबल मार्केट (global market) में कच्‍चे तेल की कीमतों में आ रहे उतार-चढ़ाव के बावजूद सरकारी तेल कंपनियां बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं कर रहीं. हालांकि, नोएडा-लखनऊ (Noida-Lucknow) जैसे शहर में आज शुक्रवार को तेल की कीमतों में नरमी आई है.

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी रेट के मुताबिक, शुक्रवार को नोएडा में पेट्रोल 24 पैसे गिरकर 96.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल 21 पैसे लुढ़ककर 89.93 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. लखनऊ में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज 5 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई है. हालांकि, कंपनियों ने दिल्‍ली-मुंबई सहित देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम आज भी स्थिर रखे हैं.



चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में भी नए भाव जारी
– नोएडा में पेट्रोल 96.76 रुपये और डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

सुबह जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

Share:

  • मध्‍य प्रदेश में कांग्रेस की दरार इस तरह आई सामने, विधायक संजय यादव ने लिया कमलनाथ को आड़े हाथ

    Sun Aug 21 , 2022
    भोपाल । एक तरफ जहां कांग्रेस (Congress) फिर से अपनी सरकार बनाने का प्रदेश में दावा कर रही है तो वहीं दूसरी ओर उसके विधायक ही उसके खिलाफ खुलकर मोर्चा खोले सामने आ खड़े हुए हैं. स्‍थ‍िति यह है कि कांग्रेसी दिग्‍गज अपने नेता प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री (Former Chief Minister) कमलनाथ (Kamal Nath) को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved