img-fluid

पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, कच्चा तेल 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब

December 26, 2022

नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल (Crude oil) की कीमत में गिरावट के बाद तेजी का सिलसिला जारी है। कारोबार की शुरुआत में ब्रेंट क्रूड 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब और डब्ल्यूटीआई क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेंड कर रहा है। इसके बावजूद सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।


इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ब्रेंट क्रूड का भाव 2.94 डॉलर यानी 3.63 फीसदी उछलकर 83.92 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड भी 2.07 डॉलर यानी 2.67 फीसदी की तेजी के साथ 79.56 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। हालांकि, देश में पिछले 214 दिनों से पेट्रोल-डीजल दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Share:

  • इंदौर में अब उतर सकता है पीएम का नया विमान बोइंग-777

    Mon Dec 26 , 2022
    –  एयरपोर्ट पर पीएम के विमान के लिए दो करोड़ से चौड़े किए गए टर्नपेड को मिली इस्तेमाल की मंजूरी – प्रवासी भारतीय सम्मेलन में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आ सकते हैं नए विमानों से इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport of Indore) पर अब देश के राष्ट्रपति और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved