img-fluid

पेट्रोल 17 पैसे और डीजल में 29 पैसे की बढ़ोत्‍तरी

May 23, 2021

नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता के बावजूद घरेलू बाजार में दोनों ईंधनों के दाम में बदलाव देखने को मिला है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (Marketing companies) ने एक दिन बाद फिर पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही रविवार को पेट्रोल 15 से 17 पैसे और डीजल 25 से 29 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया है।



इंडियन ऑयल की वेबसाइट (ioc) के मुताबिक देश के चारों महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 93.21 रुपये, 99.49 रुपये, 94.86 रुपये और 93.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी बढ़कर क्रमश: 84.07 रुपये, 91.30 रुपये, 88.87 रुपये और 86.91 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।

इनके अलावा नोएडा में पेट्रोल 90.93 रुपये और डीजल 84.54 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि बेंगलुरु में पेट्रोल 96.31 रुपये और डीजल 89.12 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, हैदराबाद में पेट्रोल 96.88 रुपये और डीजल 91.65 रुपये प्रति लीटर है, जबकि पटना में पेट्रोल 95.40 रुपये और डीजल 89.32 रुपये प्रति लीटर मिल है।



उल्लेखनीय है कि पिछले 12 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में 2.69 रुपये प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। वहीं, इस दौरान डीजल के दाम में 3.07 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में आज स्थिरता देखने को मिला है।

मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीज़ल के दाम :

                                 पेट्रोल             डीज़ल 

ग्वालियर                  101.66             92.85

इंदौर                         101.28             92.52

भोपाल                      101.28              92.50

जबलपुर                     101.22             92.46

 

Share:

  • चक्रवात ‘यास’ को लेकर PM Modi ने बुलाई आपात बैठक, तैयारियों की करेंगे समीक्षा

    Sun May 23 , 2021
    नई दिल्ली। चक्रवात यास (Cyclone Yaas) के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज (रविवार को) सुबह आपातकालीन बैठक बुलाई है। इसमें चक्रवात ‘यास’ से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। इस बैठक में नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी, टेलीकॉम, पॉवर, सिविल एविएशन और अर्थ साइंसेस मंत्रालय के सचिव शामिल होंगे। इसके अलावा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved