img-fluid

लगातार दूसरे दिन पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, दिल्ली में 100 के करीब पहुंचा पेट्रोल

July 05, 2021

 

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। जुलाई में सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज तीसरी बार पेट्रोलियम उत्पाद की कीमत में बढ़ोतरी कर दी।

हालांकि आज सिर्फ पेट्रोल (Petrol) की कीमत में ही बढ़ोतरी की गई है। डीजल के दाम आज नहीं बढ़ाए गए हैं। आज की बढ़ोतरी के बाद इस साल यानी 2021 में अभी तक पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 15.89 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।

इस बढ़ोतरी के बाद देशभर के अलग अलग राज्यों में वैट की दर के हिसाब से पेट्रोल की कीमत में 31 से 40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है। इसके पहले कल भी पेट्रोल (Petrol) की कीमत में प्रति लीटर 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी, कल डीजल के दाम में भी बढ़ोतरी हुई थी। शुक्रवार को भी पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी जबकि डीजल के दाम में कोई वृद्धि नहीं हुई थी।


आज की बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली (Delho) में पेट्रोल की कीमत 99.86 रुपये हो गई है। इसी तरह मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल 105.92 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर हो गई है। आज की बढ़ोतरी के बाद कोलकाता में पेट्रोल 99.84 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है। बेंगलुरु में आज पेट्रोल 103 रुपये का स्तर पार करके 103.20 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

इसी तरह मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में पेट्रोल की कीमत 108 रुपये का स्तर पार करके 108.16 रुपये के भाव पर पहुंच गई है। उत्तर प्रदेश (UttarPradesh) की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 96.99 रुपये हो गई है। इसी तरह बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल आज 102 रुपये का स्तर पार करके 102.01 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। झारखंड की राजधानी रांची में आज पेट्रोल 95 रुपये का स्तर पार करके 95.16 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल आज की बढ़ोतरी के बाद 106.70 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है।

Share:

  • कांग्रेस ने Rafale को लेकर फिर मोदी सरकार को घेरा, भाजपा का पलटवार

    Mon Jul 5 , 2021
    नई दिल्ली। राफेल डील (Rafale deal) को लेकर कांग्रेस (Congress) ने मोदी सरकार (Modi government) को फिर से घेरा, तो वहीं भाजपा (Bjp) ने पलटवार किया है। भाजपा ने राफेल सौदे पर सवाल उठाने के लिए सवाल किया कि उसकी सरकार ने भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन की ताकत में कमी के बावजूद 10 साल तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved