img-fluid

पेट्रोल टैंकर में विस्फोट से चालक और सह चालक सहित 3 लोगों की मौत

November 23, 2022


पटना । बिहार के वैशाली जिले में (In Bihar’s Vaishali District) बुधवार को वेल्डिंग के दौरान (During Welding) पेट्रोल टैंकर में विस्फोट से (Petrol Tanker Explosion) टैंकर चालक, सहचालक सहित (Including Driver and Co-driver) तीन लोगों की मौत हो गई (3 Peoples Died), जबकि दो से तीन लोग घायल हो गए ।

पुलिस के मुताबिक, हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोड़िया पुल के समीप एक दुकान में भारत पेट्रोलियम के एक खाली टैंकर में रिसाव आने के बाद वेल्डिंग का कार्य किया जा रहा था । इसी दौरान टैंकर में विस्फोट हो गया, जिसकी चपेट में आने से टैंकर का चालक, सह चालक और वेल्डिंग करने वाले मिस्त्री की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां सभी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है तथा मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस टैंकर के मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया। पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुटी ऱही । स्थानीय लोगों के मुताबिक विस्फोट इतना जबरदस्त था कि टैंकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में दो से तीन लोगों के घायल होने की सूचना है।

Share:

  • आयकर छापों को 'राजनीतिक प्रतिशोध' बताया तेलंगाना के मंत्री मल्ला रेड्डी ने

    Wed Nov 23 , 2022
    हैदराबाद । तेलंगाना के मंत्री (Telangana Minister) मल्ला रेड्डी (Malla Reddy) ने बुधवार को आरोप लगाया कि (Alleged that) केंद्र की भाजपा सरकार (BJP Government at the Center) राजनीतिक प्रतिशोध के तहत (Under Political Vendetta) उनके परिसरों पर (On Their Campuses) आयकर छापेमारी (Income Tax Raids) कर रही है (Has been Done) । मंत्री ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved