img-fluid

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया क्यों बढ़ाये गए है गैस के दाम

February 26, 2021

वाराणसी। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) शुक्रवार से दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने रसोई गैस (rasoi Ges) की कीमतों में वृद्धि के सवाल पर जबाब देते हुए कहा कि जाड़े की वजह से दाम बढ़े हैं. जाड़ा घटेगा तो दाम भी कम हो जायेगा. शुक्रवार को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गैस के दाम में हुई बढ़ोतरी को लेकर कहा कि सर्दी के कारण गैस का दाम बढ़ा है. जैसे-जैसे मौसम बदलेगा दाम कम हो जाएगा. यह अंतरराष्ट्रीय मामला है, जैसे-जैसे सर्दियां कम होंगी, गैस का दाम भी घटेगा, अभी डिमांड ज्यादा है.

वहीं डीजल-पेट्रोल (Diesel-Petrol) के मूल्य वृद्धि पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. बता दें कि धर्मेद्र प्रधान शुक्रवार को विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन कर मिर्जापुर रवाना होंगे और वहां मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर में मत्था टेकेंगे. देर शाम काशी आकर गंगा आरती में शामिल होंगे. शनिवार को सीरगोवर्धन स्थित रविदास मंदिर जाएंगे. वहां से खिड़कियां घाट जाकर सीएनजी गैस परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे. दोपहर में अधिकारियों संग सर्किट हाउस में बैठक कर दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

Share:

  • Gulam Nabi Aazad राज्यसभा से रिटायर होने के बाद पहली बार जम्मू पहुंचे

    Fri Feb 26 , 2021
    जम्मू। 16 फरवरी को राज्यसभा से रिटायर होने के बाद जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद आज जम्मू पहुंचे. वे 1 बजे के करीब जम्मू पहुंचे और एयरपोर्ट से सीधा अपने घर के लिए रवाना हो गए. गुलाम नबी आजाद के साथ दिल्ली से जी23 में शामिल कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved