img-fluid

फाइजर का टीका पांच से 11 साल के बच्चों के लिए सुरक्षित, क्लीनिकल ट्रायल के परिणाम में खुलासा

September 20, 2021

वॉशिंगटन। बच्चों के लिए कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। न्यूज एजेंसी एएफपी (news agency afp) ने बताया कि फाइजर का टीका (pfizer vaccine) पांच से 11 साल के बच्चों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। क्लीनिकल ट्रायल (clinical trial) के परिणाम इस बात का खुलासा किया गया है।

बता दें कि भारत सरकार (Indian government) और फाइजर-बायोएनटेक (pfizer-biontech) के बीच वैक्सीन की डील को लेकर कई दौर की बातचीत हो चुकी है। कंपनी (Company) ने भी एक बयान जारी कर बताया था कि भारत के साथ वैक्सीन को लेकर बातचीत चल रही है और जल्द ही इसके नतीजे सामने होंगे। ऐसे में अगर यह बातचीत कामयाब होती है, तो भारत के टीकाकरण (vaccination of india) अभियान को और तेजी मिल सकती है। बच्चों के टीकाकरण के मामले में भी यह मील का पत्थर साबित होगा।

Share:

  • मोहे के साथ शादी के शुभ मिलन के जश्न को मनाता कन्यामान

    Mon Sep 20 , 2021
    भारत में, शादियां रीति-रिवाजों और परंपराओं का एक प्रतीक हैं जो कि एक खुशहाल मिलन (happy union) को भी दर्शाती हैं। ये सदियों पुराने रीति रिवाज़ हमारे समाज का एक अहम् हिस्सा रहे हैं और इन सब में सबसे महत्वपूर्ण है ’कन्यादान’। इन रस्मों और इनके पीछे की पारंपरिक सोच पर प्रकाश डालते हुए, मोहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved