
मनीला। फिलीपींस (Philippines) ने शनिवार को कहा कि उसने दक्षिण चीन सागर (South China Sea) में एक विवादित क्षेत्र में जहाज (ships ) तैनात ( deployed) किए हैं। उसने आरोप लगाया है कि चीन ‘एक कृत्रिम द्वीप’ का निर्माण कर रहा है। राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि चीन की कथित अवैध गतिविधियों (activities) पर नजर (monitor ) रखने के लिए जहाज भेजा गया था।
कार्यालय की ओर से कहा गया है कि दो अन्य जहाज क्षेत्र में बारी-बारी से तैनाती में थे। फिलीपींस कोस्ट गार्ड के प्रवक्ता कमोडोर जे तारिएला ने कहा कि सबीना शोल का छोटे पैमाने पर पुनर्ग्रहण किया गया है, जिसे मनीला एस्कोडा कहता है।
चीन- फिलीपींस में द्विपक्षीय दरार और गहरी हो सकती है
मनीला में चीनी दूतावास ने फिलीपींस के दावों पर टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया, जिससे द्विपक्षीय दरार और गहरी हो सकती है। गौरतलब है कि फिलीपींस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने शुक्रवार को समुद्री विवाद के बारे में फिलीपींस के एक एडमिरल के साथ फोन पर हुई बातचीत के कथित लीक होने पर चीनी राजनयिकों को निष्कासित करने का आह्वान किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved