
बीजिंग। चीन (China) के तटरक्षकों (Coast Guardsmen) ने फिलीपींस (Philippines) के एक जहाज (Ship) पर मंगलवार को स्कारबोरो शोआल (Scarborough Shoal) के पास अपने एक जहाज को जानबूझकर टक्कर मारने (Hit) का आरोप लगाया है। स्कारबोरो शोआल दक्षिण चीन सागर में स्थित एक विवादित क्षेत्र है, जिसपर दोनों देश अपना दावा जताते हैं। तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा कि विभिन्न दिशाओं से आए फिलीपींस सरकार के 10 से अधिक जहाज शोआल के पास जलक्षेत्र में दाखिल हुए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved