
नई दिल्ली। प्रमुख डिजिटल पेमेंट कंपनी (Leading digital Payments company) फोनपे (PhonePe) ने ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन (Open market transactions) के जरिये मैपमाईइंडिया (Mapmyindia) की मूल कंपनी सीई इन्फो सिस्टम्स (CE Info Systems) में 5 प्रतिशत हिस्सेदारी 486 करोड़ रुपये में बेचकर अपनी हिस्सेदारी घटा दी। फोनपे वॉलमार्ट नियंत्रित ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट की एक इकाई है।
डील की डिटेल
बीएसई पर उपलब्ध थोक सौदों के आंकड़े के मुताबिक, फोनपे लिमिटेड ने सीई इन्फो सिस्टम्स में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर 27.21 लाख शेयर बेचे। शेयरों को 1,786.22 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचा गया, जिससे लेनदेन का मूल्य 486.03 करोड़ रुपये हो गया। हिस्सेदारी बिक्री के बाद बीएसई इंडेक्स पर सीई इन्फो सिस्टम्स का शेयर 9.39 प्रतिशत टूटकर 1,768.75 रुपये प्रति शेयर पर आ गया।
कितनी रह गई हिस्सेदारी
ट्रांजैक्शन के बाद सीई इन्फो सिस्टम्स में फोनपे की हिस्सेदारी 18.74 प्रतिशत से घटकर 13.74 प्रतिशत रह गई। इस बीच, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड (एमएफ), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ और टाटा एमएफ ने सामूहिक रूप से सीई इन्फो सिस्टम्स में 12.88 लाख शेयर या लगभग 2.4 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। शेयरों को 1,785 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदा गया, जिससे संयुक्त सौदे का मूल्य 230 करोड़ रुपये हो गया। सीई इन्फो सिस्टम्स के शेयरों के अन्य खरीदारों का विवरण नहीं मिल सका है।
सीई इन्फो सिस्टम्स के नतीजे
हाल ही में सीई इन्फो सिस्टम्स ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही में नेट प्रॉफिट में 28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही के ₹38.2 करोड़ से बढ़कर ₹49 करोड़ हो गया। परिचालन से राजस्व वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 34 प्रतिशत बढ़कर ₹143.5 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में ₹106.9 करोड़ था। तिमाही के लिए कंपनी की कुल आय ₹166.7 करोड़ तक पहुंच गई, जो वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही के ₹119.3 करोड़ से 40 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved