
नयी दिल्ली। डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे ने अपने ग्राहकों के लिए एक रोमांचक ऑफर की घोषणा की है। फोनपे के जरिए अपने मोबाइल फोन को रिचार्ज करने वाले 1000 भाग्यशाली लोगों को 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यह ऑफर केवल प्रीपेड मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए 23 अगस्त और 30 अगस्त (दोनों रविवार) को 4-6 बजे (शाम) के दौरान मान्य होगा।
इस ऑफ़र का लाभ उठाने के लिए आपको इन आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा :
– अपने फोनपे ऐप (Android और iOS पर) में लॉग इन करें और होमपेज पर जाएं
– रिचार्ज एंड पे बिल्स सेक्शन के तहत मोबाइल रिचार्ज आइकन पर क्लिक करें
– मोबाइल नंबर दर्ज करें
– प्लान की राशि दर्ज करें या रिचार्ज के लिए प्लान चुनें (प्लान सेक्शन में से अपने लिए बेस्ट प्लान चुनें)
– BHIM UPI का उपयोग करके भुगतान करें
कंपनी की ओर से बताया गया है कि ऑफर का लाभ उठाने के लिए न्यूनतम ट्रांजेक्शन राशि (कोई मिनिमम रिचार्ज) राशि की आवश्यकता नहीं है। आप जितने चाहे उतने का रिचार्ज कर सकते हैं। मिलने वाले कैशबैक का उपयोग आप रिचार्ज, बिल पेमेंट और फोनपे पार्टनर प्लेटफॉर्म / स्टोर पर भुगतान के लिए कर सकते हैं। फोनपे अपने प्लेटफॉर्म पर लोन ईएमआई चुकाने का भी ऑप्शन देता है।
फोनपे ने कहा है कि उसने इस साल मार्च से अपने प्लेटफॉर्म पर लोन ईएमआई रीपेमेंट श्रेणी में 150 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की है। फोनपे की लोन ईएमआई रीपेमेंट कैटेगरी उपयोगकर्ताओं को एक तय तिथि पर ऑटो-डेबिट सेट करके या अपने हिसाब से भुगतान करने की सुविधा देती है। फोनपे के अनुसार वर्तमान में इसके प्लेटफॉर्म से 60 से अधिक कर्जदाता जुड़े हुए हैं। इसमें माइक्रोफाइनेंस, होम लोन, कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन और शॉर्ट टर्म लिक्विडिटी लोन देने वाले शामिल हैं।
बतादें कि फोनपे के अधिकारी के अनुसार लोन प्रोवाइडर देश में इसके 20 करोड़ से अधिक ग्राहकों के चलते इस प्लेटफॉर्म को आकर्षक मानते हैं। साथ ही फोनपे की बैकएंड पर सीमलेस टेक्नोलॉजी इंटीग्रेशन इसे और आकर्षक बनाती है। फोनपे का मकसद 2020 के खत्म होने पर अपने प्लेटफॉर्म पर 100 से अधिक कर्ज देने वालों को जोड़ना है। इससे देश की बड़ी आबादी को सर्विस दी जाएगी। फोनपे के अनुसार इसने पहले से ही देश के कुछ सबसे बड़े निजी गैर-बैंकिंग ऋणदाताओं के साथ साझेदारी की है, जिनमें बजाज फाइनेंस, होम क्रेडिट, मुथूट, डीएमआई फाइनेंस, हीरोफिनकोर्प और टाटा कैपिटल शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved