मुंबई। सिंगर आशा भोसले (Singer Asha Bhosle) की पोती जनाई भोसले अक्सर सिंगर के साथ नजर आती रहती हैं। दोनों दादी-पोती एक-दूसरे के काफी करीब हैं। लेकिन अब जनाई अपनी कुछ तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, जनाई ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट (Celebrate Birthday) किया जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में आपको कई सेलेब्स नजर आएंगे, लेकिन जिन फोटोज को लेकर ज्यादा चर्चा हो रही है वो है जनाई और क्रिकेटर मोहम्मद सिराज की।
View this post on Instagram
क्या है फोटो में
जनाई ने जो फोटोज शेयर की हैं उसमें पहली फोटो में वह केक कट कर रही हैं और आशा भोसले-जैकी श्रॉफ उनके पास खड़े हैं। दूसरी फोटो में क्रिकेटर मोहमम्द सिराज के साथ उनकी फोटो है। दोनों स्माइल करते हुए एक-दूसरे को देख रहे हैं। फैंस इन फोटोज को देखकर ही कयास लगा रहे हैं कि कहीं दोनों के बीच कुछ चल तो नहीं रहा।
फैंस इस फोटो पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, क्या फोटो है मिया भाई और आपकी फोटो और स्माइल। एक ने लिखा कि कुछ तो दाल में काला है। एक ने लिखा मिया का मैजिक। एक ने तो सीधा पूछा कि क्या आप सिराज भाईजान से शादी करने वाले हो?
वैसे बता दें कि मोहम्मद सिराज के अलावा और भी कई क्रिकेटर्स पार्टी में मौजूद थे जैसे श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सुयश प्रभुदेस्साई। एक फोटो में तो जनाई के साथ बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं आयशा खान भी नजर आ रही हैं।
जनाई के बारे में बता दें कि वह अब फिल्म द प्राइड ऑफ भारत छत्रपति शिवाजी महाराज में नजर आने वाली हैं। वह इसमें छत्रपति शिवाजी महाराज की पत्नी रानी साय भोसले का किरदार निभाएंगी। वैसे जनाई सिंगर भी हैं और उनका गाना कहंदी है रिलीज होने वाले है कुछ ही दिन में।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved