img-fluid

छोटे मूसेवाला की फोटो आई सामने, पिता की गोद में पगड़ी पहने दिखे, लोग खूब बरसा रहे प्‍यार

November 08, 2024

नई दिल्‍ली । दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने अपने छोटे बेटे की एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। सिद्धू के भाई की झलक उनके मां-बाप ने दुनिया को दिखाई है। सिद्धू के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से छोटे मूसेवाला की फोटो पोस्ट की गई है। फोटो के शेयर होते ही इस पर लोगों के कमेंट्स आने लगे हैं। लोग छोटे मूसेवाला पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं और उसे दुआएं दे रहे हैं।

सिद्धू के भाई पर फैंस लुटा रहे प्यार

फोटो शेयर कर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिद्धू और माता चरण कौर ने एक मैसेज भी लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘नजर में एक गहराई है, जो हमारे जीवन के हर सच को समझती है, चेहरे और शब्दों की मासूमियत से परे एक अनमोल रोशनी है, जो हमेशा यह अहसास कराता है कि जो चेहरा नम आंखों से अकाल पुरख को सौंपा गया था, वह अकाल पुरख की कृपा और सभी भाई-बहनों की प्रार्थनाओं के कारण फिर से छोटे रूप में दिखाई दे रहा है। हम पर भगवान का भरोसा है। हम उनके असीम आशीर्वाद के लिए हमेशा कर्जदार रहेंगे।’

आईवीएफ के जरिए बने थे पैरेंट्स

बता दें कि सिद्धू के माता-पिता मार्च में दोबारा पैरेंट्स बने थे। चरण कौर ने आईवीएफ के जरिए 58 साल की उम्र में बेटे को जन्म दिया था। जब सिद्धू के भाई का जन्म हुआ था तब फैंस ने कहा था कि सिद्धू वापस आ गए हैं।

साल 2022 में सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी। सिद्धू अपने पेरेंट्स की इकलौती संतान थे। 2 साल बाद दोनों को फिर दूसरे बेटे का सुख मिला। हालांकि आज तक वे अपने सिद्धू की मौत के लिए इंसाफ मांगते रहते हैं।

Share:

  • उम्‍मीदवार का वादा, चुनाव जीता तो सभी कुंवारों की करवाऊंगा शादी

    Fri Nov 8 , 2024
    मुंबई। मध्य महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (Sharadchandra Pawar) (राकांपा- एसपी) के एक उम्मीदवार ने वादा किया है कि अगर वह विधानसभा चुनाव जीत जाते हैं तो वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में कुंवारों का विवाह कराएंगे। बीड जिले के परली से चुनाव लड़ रहे राजेसाहेब देशमुख (Rajesaheb Deshmukh) द्वारा किया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved