साल 2020 सभी के लिए परेशानियों से भरा रहा है. जहां लाखों लोगों के बिजनेस डूब गए तो तमाम ऐसे भी थे जिन्हें दरबदर हो जाना पड़ा। स्टार प्लस के शो शरारत से टीवी की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री श्रुति सेठ (Shruti Seth) ने एक इमरजेंसी सर्जरी करवाई है और अपने फैंस को अपनी सेहत का खयाल रखने को कहा है। श्रुति ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटी हुई दिखाई दे रही हैं। उन्होंने बताया कि उनके परिवार को इस साल में एक बड़ा झटका लगा क्योंकि उन्हें एक इमरजेंसी सर्जरी से गुजरना पड़ा था.
View this post on Instagram
श्रुति ने अस्पताल में क्लिक की गई अपनी एक तस्वीर साझा की है जिसे उनके पति दानिश असलम ने क्लिक किया था। उन्होंने इस तस्वीर को साझा करते हुए एक लंबा सा नोट लिखा है जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी सेहत को यूं ही ना समझें। उन्होंने लिखा कि उनके क्रिसमस और न्यू ईयर के सारे प्लान कैंसिल हो गए और वह शुक्रगुजार हैं कि वह स्वास्थ्य संबंधी एक बहुत बड़ी विपिदा से बच गईं।
(Shruti Seth) ने लिखा कि वो उस बातों को नहीं सीखी थीं जो उन्हें सीखनी चाहिए थीं, लेकिन इन चीजों से गुजरने के बाद वह हर चीज समझ गई हैं. इसके बाद उन्होंने बताया कि उन्होंने क्या सीखा है, और अपने फैन्स से कहा कि अपनी सेहत को बस यूं ही ना समझें, चाहे कुछ भी हो जाए. उन्होंने कहा कि अस्पताल आपको ये अहसास करा देते हैं कि गुरूर, अहंकार के पहले व्यक्तित्व और जीवन के अनुभवों से बने हम सिर्फ एक शरीर हैं।
उन्होंने (Shruti) लिखा कि भोजन बस हमारे दिमाग की औषधि है क्योंकि शरीर तो बस एक ग्लूकोज ड्रिप पर ही सर्वाइव कर सकता है. और मुझे खाना बहुत पसंद है और मैंने इसे बहुत मिस किया है। यहां तक कि हमारे शरीर की कुछ सबसे बुनियादी शारीरिक प्रक्रियाएं भी अद्भुद इंजीनियरिंग की देन हैं इसलिए एहसानमंद रहिए हर रोज जब सुबह आप अपनी आंखें खोलें या रात को जब बिस्तर पर सोने जाएं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved