
तस्वीरों ने जीता लोगों का दिल!
इड्डकी (केरल)। जब शादी के 58 साल बाद केरल के इस बुजुर्ग कपल ने वेडिंग फोटोशूट करवाया, तो उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर छा गईं। इन फोटोज को इंस्टाग्राम यूजर Photography Athreya ने शेयर किया है। उन्होंने बताया, ‘मैंने अपने दादा-दादी से उनकी शादी की फोटोज के बारे में पूछा तो बताया कि उनके पास उस वक्त की एक भी तस्वीर नहीं है। इसके बाद मैंने फैसला किया कि मैं दोनों का वेडिंग फोटोशूट करूंगा। नतीजा आपके सामने है।’

इड्डकी जिला (केरल) के रहने वाले Chinnama और Kochukutty की शादी को 58 साल हो चुके हैं। लेकिन उनके पास उस यादगार दिन की एक भी तस्वीर नहीं थी। Kochukutty वेडिंग फोटोशूट करना चाहते थे, जिसके बाद पोते और उसके दोस्तों ने दोनों का शानदार वेडिंग फोटशूट कर डाला। फोटोशूट के लिए दोनों को अच्छे से तैयार किया गया और शानदार लोकेशन पर बेहतरीन तस्वीरें खींची। दादा काले रंग के सूट में दिखे, तो दादी सफेद रंग की प्यारी सी साड़ी में दुल्हन से कम नहीं लग रही थीं।

तस्वीरों में दोनों के बीच का रोमांस और कैमेस्ट्री देखकर सोशल मीडिया की जनता इस कपल की फैन हो गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved