img-fluid

शादी की नहीं थी तस्वीर, 58वें वर्ष में पोते ने किया दादा-दादी का वेडिंग फोटोशूट

October 03, 2020

तस्वीरों ने जीता लोगों का दिल!

इड्डकी (केरल)। जब शादी के 58 साल बाद केरल के इस बुजुर्ग कपल ने वेडिंग फोटोशूट करवाया, तो उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर छा गईं। इन फोटोज को इंस्टाग्राम यूजर Photography Athreya ने शेयर किया है। उन्होंने बताया, ‘मैंने अपने दादा-दादी से उनकी शादी की फोटोज के बारे में पूछा तो बताया कि उनके पास उस वक्त की एक भी तस्वीर नहीं है। इसके बाद मैंने फैसला किया कि मैं दोनों का वेडिंग फोटोशूट करूंगा। नतीजा आपके सामने है।’


इड्डकी जिला (केरल) के रहने वाले Chinnama और Kochukutty की शादी को 58 साल हो चुके हैं। लेकिन उनके पास उस यादगार दिन की एक भी तस्वीर नहीं थी। Kochukutty वेडिंग फोटोशूट करना चाहते थे, जिसके बाद पोते और उसके दोस्तों ने दोनों का शानदार वेडिंग फोटशूट कर डाला। फोटोशूट के लिए दोनों को अच्छे से तैयार किया गया और शानदार लोकेशन पर बेहतरीन तस्वीरें खींची। दादा काले रंग के सूट में दिखे, तो दादी सफेद रंग की प्यारी सी साड़ी में दुल्हन से कम नहीं लग रही थीं।

तस्वीरों में दोनों के बीच का रोमांस और कैमेस्ट्री देखकर सोशल मीडिया की जनता इस कपल की फैन हो गई है।

Share:

  • ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने पहले एकदिनी में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया

    Sat Oct 3 , 2020
    ब्रिस्बेन। मेग लैनिंग और रशेल हेन्स की बेहतरीन पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां एलन बॉर्डर फील्ड में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। लैनिंग ने 62 और हेन्स ने 44 रन बनाए। 181 रनों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved