img-fluid

‘एयर होस्टेस की तस्वीरें, लड़कियों की DP के स्क्रीन शॉट्स…’ चैट्स ने खोले चैतन्यानंद के काले राज

September 30, 2025

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च की 17 छात्राओं (Students) से छेड़छाड़ के आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती (Chaitanyananda Saraswati) को पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. पूछताछ में गोलमोल जवाब दे रहा है. उसे देखकर ऐसा नहीं लग रहा कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा हो.

आरोपी बाबा चैतन्यानंद सरस्वती की दो महिला सहयोगियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस इन दोनों का आमना-सामना बाबा से करवाएगी. पुलिस के मुताबिक, बाबा के फोन से कई लड़कियों के चैट्स मिले हैं. बाबा इन चैट्स में लड़कियों को झांसा देकर बरगलाने की कोशिश कर रहा था.


पुलिस ने बताया कि बाबा ने कई एयर होस्टेस के साथ फोटो क्लिक करवाकर अपने फोन में रखे हैं. कई लड़कियों के वाट्सऐप की DP (डिस्पले पिक्चर) के स्क्रीन शॉट्स बाबा ने अपने मोबाइल फोन में रखे हुए थे. बाबा तभी जवाब दे रहा है, जब उसके खिलाफ कोई पुख्ता सबूत दिखाया जा रहा है.

वर्ष 1998 में दिल्ली के उपराज्यपाल ने वसंत कुंज स्थित शारदा पीठ को एक प्लॉट आवंटित किया था, जिस पर यह मठ बना हुआ है. आरोपी बाबा को केवल कुछ सीमित कार्यों के लिए मठ का अटॉर्नी नियुक्त किया गया था. लेकिन साल 2008 में उसने बिना अनुमति कुछ लोगों की मदद से संस्थान का नाम बदलकर श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट कर दिया. फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर करीब 40 करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई और मठ की संपत्ति को बिना किसी आधिकारिक मंजूरी के किराए पर भी दिया गया.

Share:

  • बीटीसी चुनावों में BJP का टूटा 10 साल का विक्ट्री रिकॉर्ड, CM सरमा के गढ़ में लगा दी सेंध

    Tue Sep 30 , 2025
    नई दिल्‍ली । BTC यानी बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद (Bodoland Territorial Council) के चुनाव के नतीजे (Election results) भारतीय जनता पार्टी (BJP) की चिंता बढ़ाने वाले हो सकते हैं। चुनाव में NDA के ही दल बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट ने आधे से ज्यादा सीटें जीतकर भाजपा के दबदबे को चुनौती दी है। हालांकि, भाजपा इसे एनडीए की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved