img-fluid

सोशल मीडिया पर वायरल हुई नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें

October 25, 2020
मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। नेहा और रोहनप्रीत सिंह की जोड़ी शादी से पहले ही सुर्खियों में है। उनकी शादी की तैयारी चल रही हैं। इन दिनों नेहा दा ब्याह चर्चा में बना हुआ है। नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की हल्दी सेरेमनी हुई। सोशल मीडिया पर हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल हो रही है। 
नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों में वह रोहनप्रीत के साथ पोज देती दिखाई दे रही हैं। नेहा कक्कड़ ने तस्वीरों को शेयर कर लिखा-‘नेहूप्रीत की हल्दी सेरेमनी।’ इसके साथ ही उन्होंने दिल वाले इमोजी भी शेयर की है। साथ ही नेहा ने रोहनप्रीत सिंह को टैग कर हैशटैग नेहूदाव्याह भी लगाया।
पीली साड़ी में नेहा कक्कड़ काफी खूबसूरत लग रही हैं, वहीं रोहनप्रीत सिंह पीला कुर्ता और सफेद पगड़ी में नजर आ रहे हैं। नेहा ने सोशल मीडिया पर कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। नेहा कक्कड़ की पोस्ट पर उनके दोस्त और फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। नेहा कक्‍कड़ और रोहनप्रीत कौर की शादी दिल्ली में इस हफ्ते के अंत में होगी और इस शादी के लिए नेहा का पूरा परिवार दिल्‍ली पहुंच चुका है।
इससे पहले दोनों की रोका सेरेमनी का वीडियो वायरल हुआ था। हाल में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का गाना नेहू दा व्याह रिलीज हुआ है। नेहा और रोहनप्रीत अपने रिलेशनशिप को लेकर बहुत खुश हैं। पिछले दिनों नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के साथ तस्वीर शेयर कर अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी।

Share:

  • इस समय मनाली में मुरब्बा खां रहीं Kangana Ranaut, खाते शेयर की तस्वीर

    Sun Oct 25 , 2020
    अभिनेत्री कंगना रनौत Kangana Ranaut इन दिनों अपने होमटाउन मनाली हैं। वह आज कल सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं। हाल में कंगना के भाई की शादी हुई है और वह सोशल मीडिया पर शादी की कुछ तस्वीरें भी है। अब कंगना रनौत ने अपने बचपन की यादें शेयर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved