img-fluid

Delhi की निचली अदालतों में 24 से शुरू होगी Physical hearing, हाई कोर्ट में 31 से

August 20, 2021

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) की निचली अदालतों (lower courts) में 24 अगस्त और हाई कोर्ट (High Court) में 31 अगस्त से फिजिकल सुनवाई (Physical hearing) शुरू होगी। इस आशय का आदेश गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने जारी किया। हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार मनोज जैन के हस्ताक्षर से आदेश जारी किया गया है।

हाई कोर्ट ने अपने पहले के आदेश में संशोधन करते हुए निचली अदालतों में अगले 24 अगस्त से 50 फीसदी फिजिकल सुनवाई करने का आदेश दिया है। हाई कोर्ट ने कहा है कि निचली अदालतें एक दिन फिजिकल सुनवाई और दूसरे दिन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई करेंगी। फिजिकल सुनवाई के दिन जमानत, स्टे या दूसरे अति महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई को प्राथमिकता दी जाएगी। हाई कोर्ट ने अपने पहले के उस आदेश को वापस ले लिया है, जिसमें कहा गया था कि किसी पक्षकार या वकील के सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं होने पर प्रतिकूल आदेश पारित नहीं किया जाएगा।


हाई कोर्ट ने 31 अगस्त से हाई कोर्ट में फिजिकल सुनवाई शुरू करने का आदेश दिया है। चीफ जस्टिस डीएन पटेल फिजिकल सुनवाई के लिए बेंच गठित करेंगे। उन बेंचों को छोड़कर बाकी बेंच वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ही सुनवाई करेंगी। हाई कोर्ट ने आदेश दिया है कि रजिस्ट्रार की कोर्ट एक-एक दिन फिजिकल और दूसरे दिन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई करेगी।

पिछले 18 अगस्त को दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने चीफ जस्टिस डीएन पटेल को पत्र लिखकर आगामी 31 अगस्त से ही फिजिकल सुनवाई शुरू करने की मांग की थी। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने पत्र में मांग की थी कि पहले दौर में कम से कम 50 फीसदी कोर्ट में फिजिकल सुनवाई की जाए।

दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने कहा था कि कोरोना की दूसरी के बाद दिल्ली में कोरोना के केस काफी कम हो गए हैं और वो लगातार कम हो रहे हैं। आज की तारीख में पॉजिटिविटी रेट 0.02 फीसदी से भी कम हो गई है। दो करोड़ से ज्यादा की आबादी वाली दिल्ली में कोरोना के ऐक्टिव केसों की संख्या महज 467 है।

उल्लेखनीय है कि 12 अगस्त को दिल्ली हाई कोर्ट ने हाई कोर्ट में आगामी 6 सितंबर से और दिल्ली की निचली अदालतों में 31 अगस्त से प्रतिबंधित तरीके से फिजिकल सुनवाई करने का आदेश दिया था। अब हाई कोर्ट ने इस आदेश में संशोधन किया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • Samsung भारत में 25 अगस्‍त को लॉन्‍च करेगी ये नया 5G फोन, जानें किन खूबियों से होगा लैस

    Fri Aug 20 , 2021
    दिग्‍गज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी सेमसंग अपने लेटेस्‍ट Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन भारत में 25 अगस्त को लॉन्च करेगी । आपको जानकारी के लिए बता दें कि Samsung ने गैलेक्सी एम32 4जी वेरिएंट को जून महीने में 6,000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया था। वहीं, 5जी वेरिएंट थोड़ी छोटी 5,000 एमएएच बैटरी क्षमता के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved