img-fluid

Piaggio कंपनी अपना नया Aprilia SXR 160 मैक्सी दमदार स्कूटर जल्‍द हो सकता है लांच

December 10, 2020

दोस्‍तों आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में दो पहिया वाहन कंपनिया स्‍कूटर में एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ लांच कर रही है । इटैलियन प्रीमियम स्कूटर निर्माता कंपनी Piaggio भारत में दिसंबर 2020 के आखिरी सप्ताह में अपने अपकमिंग स्कूटर Aprilia SXR 160 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है जिसके बाद महीने के आखिर तक ये डीलरशिप्स में पहुंचना शुरू हो जाएगा। कीमतें तय होने के बाद इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी।

आपको बता दें कि हाल ही में हुए एक डिजिटल इवेंट के दौरान इस स्कूटर की लॉन्च टाइमलाइन के बारे में जानकारी ब्रांड में शीर्ष स्थान रखने वाले डिएगो ग्रैफ़ी द्वारा की गई थी। भारत में Aprilia SXR 160 मैक्सी स्कूटर की बुकिंग 11 दिसंबर से शुरू कर दी जाएंगी।

अभी हाल ही में कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई थी कि वो जल्द ही एक जल्द ही महाराष्ट्र में स्थित अपने बारामती मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में Aprilia SXR 160 स्कूटर का प्रोडक्शन शुरू करने का रही है। इस ऐलान के बाद ये साफ़ हो गया था कि जल्द ही भारत में इस स्कूटर को लॉन्च किया जाने वाला है। इस स्कूटर को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था।

Aprilia SXR 160 स्कूटर को पूरी तरह से भारतीय बाजार के हिसाब से तैयार किया गया है। ये स्कूटर भारत में पहले से मौजूद स्कूटर्स को टक्कर देने वाला है , हालांकि इसकी कीमत थोड़ी सी ज्यादा हो सकती है। कंपनी ने हाल ही में अपनी एक विज्ञप्ति में कहा था कि, “पिआजियो इंडिया जल्द ही अपने बारामती प्लांट में इस स्कूटर का प्रोडक्शन शुरू करेगी जिसका उद्देश्य भारतीय बाजार में नए प्रीमियम स्कूटर को लॉन्च करना है।” पिआजियो इंडिया ने कहा कि भारत के लिए इटली में बनाया गया, एसएक्सआर 160 यूनीक नेक्स्ट जेनरेशन अपील और टेक्नोलॉजी से लैस है जो मार्केट में नए पैमाने तय करेगा।

फीचर्स की बात करें तो Aprilia SXR 160 में ग्राहकों को एबीएस-सीबीएस, क्रोम प्लेटेड एग्जॉस्ट, बड़ी कम्फर्टेबल सीट, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन, फ्रंट डिस्क ब्रेक, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने की उम्मीद है।

Aprilia SXR 160 मैक्सी-स्कूटर के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें BS6 कम्प्लायंट 160cc का सिंगल-सिलेंडर, 3-वॉल्व इंजन दिया गया है जो 7,600rpm पर 10.7bhp की पावर और 6,000rpm पर 11.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही स्कूटर में 12-इंच के 5-स्पोक एलॉय व्हील भी दिया जा सकता है।

 

Share:

  • भारत में अधिक बिकने वाले 125 सीसी कम कीमत के बेस्‍ट स्‍कूटरर्स, जानिए कीमत व फीचर्स

    Thu Dec 10 , 2020
    आज के इस आधुनिक युग यातायात के दो पाहिया बाहन में भी जबरदस्‍त फीचर्स को देखने को मिल रहें हैं । आज से कुछ साल पहले तक ऑटोमोबाईल में जितने में स्कूटर्स बिकते थे ज्यादातर वो सभी 100 सीसी क्षमता के होते थे, लेकिन समय बीतने के साथ ही लोग अब स्टाइलिश और ज्यादा पावर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved