img-fluid

हार्ट फेल होने पर ट्रांसप्लांट कर लगाया था सुअर का दिल, अब 2 महीने बाद व्‍यक्ति की मौत

March 10, 2022

बाल्टीमोर (अमेरिका) । अमेरिका (America) में करीब दो महीने पहले एक अभूतपूर्व प्रयोग के तहत जिस व्यक्ति को सूअर का हृदय (Pig Heart Transplant) लगाया गया था, उसकी मौत हो गयी है. सर्जरी करने वाले मैरीलैंड अस्पताल (Maryland Hospital) ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी.


डेविड बेनेट (57) की मंगलवार को यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड मेडिकल सेंटर में मृत्यु हो गयी. डॉक्टरों ने उसकी मौत की वजह तो नहीं बताई है, लेकिन कहा कि कई दिन पहले उसकी हालत बिगड़नी शुरू हो गयी थी. बेनेट के बेटे ने इस नयी तरह के प्रयोग के लिए अस्पताल की तारीफ की थी और कहा था कि परिवार को उम्मीद है कि इससे अंगों की कमी को दूर करने के प्रयासों में मदद मिलेगी.

8 जनवरी 2021 को दुनिया में पहली बार अमेरिका में एक इंसान की जान को बचाने के लिए डॉक्‍टरों ने यह कोशिश की थी. मैरीलैंड हॉस्पिटल के डॉक्टरों का मानना था कि इसके अलावा जान बचाने के लिए दूसरा कोई चारा नहीं था.

इंसान के शरीर में सूअर का हार्ट ट्रांसप्लांट करने के बाद मेडिकल साइंस में नई उम्मीद जागी थी. उम्मीद की जा रही थी कि इससे मनुष्य के शरीर में जानवरों के अंग प्रत्‍यारोपित करने के लिए चल रहे प्रयासों की दिशा में कामयाबी मिलेगी.

वहीं इस ऑपरेशन से पहले डेविड ने कहा था कि मेरे पास सिर्फ दो विकल्प हैं. पहला यह कि मैं मर जाऊं या दूसरा कि मैं ट्रांसप्लांट के लिए तैयार हो जाऊं. आखिरकार मैंने दूसरा विकल्प चुना और ट्रांसप्लांट के लिए तैयार हो गया.

Share:

  • आदित्य नारायण ने बेटी के नाम का किया खुलासा, बेटी का सामने लाने कही ये बात

    Thu Mar 10 , 2022
    मुंबई। सिंगर-ऐक्टर और होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) जब से एक प्यारी सी बिटिया (Aditya Narayan daughter) के पिता बने हैं, तब से उनके पांव जमीं पर ही नहीं पड़ रहे हैं। आदित्य नारायण (Aditya Narayan) की वाइफ श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal) ने 24 फरवरी 2022 को बेटी को जन्म दिया था। आदित्य नारायण (Aditya […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved