
कांगडा: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कांगडा में बड़ा हादसा हुआ है. यहां मां चामुंडा मंदिर (Maa Chamunda Temple) में लंगर सेवा के लिए जा रहे बठिंडा के श्रद्धालुओं का ट्रक मंगलवार को ढलियारा के पास पलट गया. इस दर्दनाक हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों में से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है, उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. जबकि अन्य घायलों का इलाज सिविल अस्पताल देहरा में चल रहा है.
यहां हादसा NH 503 पर ढलियारा के तीखे मोड़ों पर हुआ. ट्रक में श्रद्धालुओं के साथ-साथ लंगर का सामान और दर्जन से अधिक गैस सिलेंडर भरे हुए थे. गनीमत रही कि सिलेंडरों में विस्फोट नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार, श्रद्धालुओं से भरा ट्रक बठिंडा से चामुंडा मंदिर जा रहा था और रास्ते में धर्मशाला से होशियारपुर की ओर जा रही एचआरटीसी बस से टकरा गया. चालक ने वाहन को तेज रफ्तार में भगाने की कोशिश की, जिससे कुछ श्रद्धालु डर के कारण ट्रक से कूद गए. थोड़ी दूरी पर राधा स्वामी सत्संग भवन के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और खाई में जा गिरा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved