img-fluid

पायलट राजवीर सिंह चौहान का जयपुर के चांदपोल मोक्षधाम में हुआ अंतिम संस्कार

June 17, 2025


जयपुर । पायलट राजवीर सिंह चौहान का अंतिम संस्कार (Pilot Rajveer Singh Chauhan’s last rites) जयपुर के चांदपोल मोक्षधाम में हुआ (Were performed at Jaipur’s Chandpole Mokshaddham) । लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका चौहान ने अपने पति लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह चौहान (सेवानिवृत्त) को नम आंखों से अलविदा कहा।

राजवीर सिंह चौहान 15 जून को उत्तराखंड के केदारनाथ में दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर के पायलट थे।सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल और 6 अन्य की दुर्घटना में मृत्यु हो गई।शास्त्री नगर में उनकी पत्नी लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका चौहान और राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने उनकी अंतिम यात्रा में भाग लिया।

राजस्थान सरकार में मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, “एक परिवार और पूरे राष्ट्र के लिए बहुत दुख की घड़ी है। एक वीर सैनिक हमारे साथ नहीं रहे। बहुत कम उम्र में वे चले गए। मैं उनके साथियों से बात कर रहा था और उनकी तारीफ सुन रहा था। मैं वीर सैनिक को नमन करता हूं। उनकी मां इस समय में भी भारत माता की जय और वन्दे मातरम् बोल रही थी। उन्होंने कहा कि मुझे ये ताकत मेरे बेटे और बहू ने दी जो दोनों सैनिक हैं। ऐसे वीरों के वजह से ही भारत मजबूत बनता है। मैं अपने दिल से उन्हें श्रद्धांजलि देता  हूं।

Share:

  • इंदौर नगर निगम में उद्यान अधिकारी चेतन पाटिल के निवास और कार्यालय पर ईओडब्ल्यू का छापा

    Tue Jun 17 , 2025
    इंदौर । इंदौर नगर निगम में उद्यान अधिकारी (Garden officer in Indore Municipal Corporation) चेतन पाटिल के निवास और कार्यालय (Residence and Office of Chetan Patil) पर ईओडब्ल्यू ने छापा मारा (EOW Raids) । मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में आर्थिक अन्वेषण विंग (ईओडब्ल्यू) के दल ने नगर निगम में पौध खरीदी में हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved