
जयपुर । पायलट राजवीर सिंह चौहान का अंतिम संस्कार (Pilot Rajveer Singh Chauhan’s last rites) जयपुर के चांदपोल मोक्षधाम में हुआ (Were performed at Jaipur’s Chandpole Mokshaddham) । लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका चौहान ने अपने पति लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह चौहान (सेवानिवृत्त) को नम आंखों से अलविदा कहा।
राजवीर सिंह चौहान 15 जून को उत्तराखंड के केदारनाथ में दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर के पायलट थे।सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल और 6 अन्य की दुर्घटना में मृत्यु हो गई।शास्त्री नगर में उनकी पत्नी लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका चौहान और राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने उनकी अंतिम यात्रा में भाग लिया।
राजस्थान सरकार में मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, “एक परिवार और पूरे राष्ट्र के लिए बहुत दुख की घड़ी है। एक वीर सैनिक हमारे साथ नहीं रहे। बहुत कम उम्र में वे चले गए। मैं उनके साथियों से बात कर रहा था और उनकी तारीफ सुन रहा था। मैं वीर सैनिक को नमन करता हूं। उनकी मां इस समय में भी भारत माता की जय और वन्दे मातरम् बोल रही थी। उन्होंने कहा कि मुझे ये ताकत मेरे बेटे और बहू ने दी जो दोनों सैनिक हैं। ऐसे वीरों के वजह से ही भारत मजबूत बनता है। मैं अपने दिल से उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved