img-fluid

पायलट ने रोकी लंदन जाने वाली फ्लाइट, दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला

July 31, 2025

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया. एयर इंडिया (Air India) की लंदन (London) जा रही फ्लाइट (Flight) AI2017 को टेक-ऑफ से ठीक पहले रोक दिया गया. वजह थी, टेक्निकल प्रॉब्लम (Technical Problem) का शक. यह फ्लाइट बोइंग 787-9 विमान की थी और टर्मिनल-3 से लंदन के लिए रवाना होने वाली थी. लेकिन जैसे ही टेक-ऑफ की प्रक्रिया शुरू हुई, पायलट को कुछ गड़बड़ महसूस हुई.


पायलट और कॉकपिट क्रू ने स्टैंडर्ड सेफ्टी प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए तुरंत टेक-ऑफ रोक दिया और विमान को वापस पार्किंग बे पर ले आए. एयर इंडिया ने बयान जारी कर बताया, ’31 जुलाई को दिल्ली से लंदन जाने वाली फ्लाइट AI2017 को एक संभावित तकनीकी गड़बड़ी के चलते टेक-ऑफ से रोक दिया गया. कॉकपिट क्रू ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सावधानीपूर्वक फैसला लिया.’

एयरलाइन ने बताया कि यात्रियों की परेशानी को कम करने के लिए जल्द ही एक दूसरा विमान भेजा गया, ताकि उन्हें लंदन रवाना किया जा सके. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारे ग्राउंड स्टाफ यात्रियों को हर जरूरी मदद और सहयोग दे रहे हैं. हम जल्द से जल्द उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.’

Share:

  • तेलंगाना में बीआरएस के 10 विधायकों की अयोग्यता पर विधानसभा अध्यक्ष तीन महीने में फैसला लें - सुप्रीम कोर्ट

    Thu Jul 31 , 2025
    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने निर्देश दिया कि बीआरएस के 10 विधायकों की अयोग्यता पर (On Disqualification of 10 BRS MLAs) तेलंगाना विधानसभा अध्यक्ष (Speaker of Telangana Assembly) तीन महीने में फैसला लें (Should decide within Three Months) । इन 10 बीआरएस विधायकों ने कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की थी, लेकिन तेलंगाना विधानसभा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved