
नई दिल्ली । अहमदाबाद प्लेन क्रैश (Ahmedabad plane crash)के बाद एयर इंडिया(Air India) में शामिल बोइंग 787 विमानों (Boeing 787 aircraft)की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय पायलट संघ ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नायडू को पत्र लिखकर एयर इंडिया द्वारा संचालित सभी बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की उड़ानों पर रोक लगाने की मांग की है।
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पायलट संगठन ने अपने पत्र में ड्रीमलाइनर विमानों की कड़ी जांच, खासकर करे इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई की खराबी की जांच करवाने का अनुरोध किया गया है। पत्र में कहा गया, “अहमदाबाद से लंदन जाने वाले प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एयर इंडिया के कई विमानों में खराबी आई है। देश में इस विमान की खराबी की जांच न करके यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। पायलट संघ एक बार फिर से माननीय मंत्री से यह अपील कर रहा है कि अब एयर इंडिया के सभी बोइंग-787 ड्रीमलाइनर्स को उड़ान भरने से रोका जाए।
आपको बता दें अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद बोइंग 787 ड्रीमलाइनर पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में इन विमानों में खराबी की खबरों ने भी काफी सुर्खियां बटोरीं हैं। पायलट संघ के इस पत्र के बाद सरकार इस पर क्या फैसला लेती है, यह देखना होगा। हालांकि इस बात की संभावना कम है कि सरकार सभी बोइंग 787 विमानों की उड़ानों पर रोक लगा दे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved