
अरबाज खान का पॉपुलर टॉक शो पिंच 2 एक बार फिर टेलीकास्ट होने वाला है। पिंच के पहले सीजन को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। जहां सेलेब्रिटी ट्रोलर्स के कमेंट्स को पढ़कर उनका मुंहतोड़ जवाब देते हैं। शो का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस सीजन अरबाज के गेस्ट बनेंगे सलमान खान, अनन्या पांडे, कियारा आडवाणी, आयुष्मान खुराना,फराह खान, राजकुमार राव, टाइगर श्रॉफ, फरहान अख्तर, अनिल कपूर।
सलमान खान ने दिया ट्रोल्स को जवाब
इस ट्रेलर का सबसे बड़ा हाईलाइट रहे सलमान खान। दबंग खान ने कई सारे ट्रोल कमेंट्स पढ़े। इनमें से एक था कि जनता का भगवान मत बनो। जिसका सलमान ने जवाब देते हुए लिखा- सही बात है, एक ही भगवान है और वो मैं नहीं हूं। सलमान ये भी पूछते दिखे कि- ट्रोल्स ने मेरे पोस्ट के अंदर ऐसा क्या देख लिया जो कि हमारा घर है उनको अय्याशी का अड्डा कैसे लग रहा है। सलमान खान और अरबाज खान की जुदलबंदी भी मजेदार दिखी। सलमान खान के फैंस को शो के लॉन्च होने का इंतजार है।
टाइगर श्रॉफ ने कहा कि लोग उन्हें बोलते हैं ये तो जैकी दादा का बेटा लगता ही नहीं। शो का ट्रेलर मजेदार है। ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। पिंच 2 को फैंस 21 जुलाई से जी5 पर देख सकेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved