img-fluid

पीयूष मीश्रा बोले-‘अच्छी फिल्म को बिगाड़ देता है’ अनुराग ….

September 15, 2025

मुंबई। पीयूष मिश्रा और अनुराग कश्यप (Piyush Mishra -Anurag Kashyap) अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। अब सोशल मीडिया पर अनुराग कुश्यप, पीयूष मिश्रा (Piyush Mishra -Anurag Kashyap) की एक वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में पीयूष मिश्रा अनुराग कश्यप के सामने अनुराग कश्यप की बुराई करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनुराग कश्यप अच्छी फिल्में बिगाड़ देते हैं। उन्हें फिल्में बिगाड़ने में मजा आता है।

पीयूष मिश्रा ने की अनुराग कश्यप की आलोचना
खास बातचीत में पीयूष मिश्रा ने अनुराग कश्यप के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि अनुराग कश्यप को दिखता है कि फिल्म अच्छी बन रही है तो वो उसे खराब कर देते हैं।

गुलाल पर क्या बोले पीयूष मिश्रा
रेडिट पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पीयूष मिश्रा, अनुराग कश्यप के अलावा मनोज बाजपेयी नजर आ रहे हैं। वीडियो में पीयूष मिश्रा से पूछा जाता है कि क्या वो वासेपुर और गुलाल दोबारा-दोबारा देखते हो? इसपर पीयूष ने कहा, “गुलाल तो नहीं करता, वासेपुर करता हूं। गुलाल तो यार…माफ करना अनुराग…उसके सेकेंड हाफ में पता नहीं क्या कर दिया है। इसको दिक्कत है, ये आधी फिल्म बनाता है और इसको लगता है कि फिल्म बहुत अच्छी बन रही है तो इसको लगता है कि इसे बिगाड़ कर देखते हैं। इसको बिगाड़ देते हैं, तब मजा आएगा। ये कमी है इसके अंदर। अच्छी फिल्म बन रही थी तो इसने सोचा कि अच्छी फिल्म बन रही है, ये कैसे हो सकता है। इसे बिगाड़ कर देखते हैं।” यहां क्लिक करके देखें वीडियो।

डेव डी के बारे में क्या बोले पीयूष मिश्रा

पीयूष मिश्रा ने कहा कि अनुराग कश्यप फर्स्ट हाफ अच्छा बनाते हैं और सेकेंड हाफ को खराब कर देते हैं। डेव डी के बारे में बात करते हुए पीयूष मिश्रा ने कहा, “उसका फर्स्ट हाफ क्लासिक था, और फिर इसने खराब कर दिया।” उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि इसकी समस्या क्या है। गैंग्स ऑफ वासेपुर के साथ भी इसने यही किया।

Share:

  • भारत को अभी तक क्यों नहीं मिला सुपर-4 का टिकट? क्या पाक हो सकता है एशिया कप से बाहर; समझें

    Mon Sep 15 , 2025
    नई दिल्‍ली । सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)की अगुवाई वाली टीम इंडिया(Team India) ने एशिया कप 2025(asia cup 2025) में पाकिस्तान(Pakistan) को हराकर अपना लगातार दूसरा मैच जीत लिया है। हालांकि इस जीत के बावजूद भी टीम इंडिया को अगले राउंड यानी सुपर-4 का टिकट नहीं मिला है। भारत ने अपने पहले मैच में हॉन्ग कॉन्ग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved