img-fluid

मॉल में श्री गुरु गोबिंद सिंह की मूर्ति रखना सिख सिद्धांतों के विरुद्ध, SGPC अध्यक्ष ने की निंदा

June 08, 2023

चंडीगढ़ (Chandigarh)। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee- SGPC) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी (Harjinder Singh Dhami) ने बुधवार को बिहार (Bihar) के पटना (Patna) के एक मॉल में श्री गुरु गोबिंद सिंह की मूर्ति (Statue of Sri Guru Gobind Singh) लगाने की निंदा की है। धानी ने कहा कि यह काम सिख सिद्धांतों के खिलाफ है। इससे सिखों की भावनाएं आहत हुई हैं। इस मामले में जांच की जाएगी।


बुधवार को जारी एक बयान में हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि पटना साहिब के अंबुजा मॉल में दसवें सिख गुरु (गुरु) श्री गुरु गोबिंद सिंह की मूर्ति स्थापित करने का कार्य सिख सिद्धांतों के खिलाफ है। मूर्ति पूजा का सिख धर्म में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि सिखों के दसवें गुरु की मूर्ति रखने से सिख मानस को ठेस पहुंची है।

उन्होंने पटना साहिब में गुरु की प्रतिमा लगाने की निंदा करते हुए कहा कि इस मामले में जांच रिपोर्ट मांगी जाएगी। सिख सिद्धांतों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए किसी को भी सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है।

Share:

  • Maharashtra: कोल्हापुर में औरंगजेब के नाम पर हंगामा, धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवा बंद

    Thu Jun 8 , 2023
    कोल्हापुर (Kolhapur)। महाराष्ट्र (Maharashtra) के कोल्हापुर (Kolhapur) में औरंगजेब (Aurangzeb) और टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) की तारीफ वाली वीडियो का स्टेटस लगाने पर बवाल खड़ा हो गया है। पूरी घटना को लेकर महाराष्ट्र की सियासत में उबाल (Boil in politics) है. सीएम (CM) से लेकर डिप्टी सीएम (Deputy CM) तक शांति की अपील के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved