img-fluid

अमेरिका के फ्लोरिडा में विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट समेत तीन लोगों की मौत

February 03, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । अमेरिका (America) के फ्लोरिडा (Florida) में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त (airplane crash) हो गया. इस घटना में पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक छोटा विमान था. इसमें ज्यादा लोग सवार नहीं थे. एक मोबाइल घर से टकराने के बाद यह विमान हादसे का शिकार हो गया. विमान हादसे में पायलट और घर के अंदर मौजूद दो अन्य लोगों की मौत हो गई. घटना फ्लोरिडा के क्लियरवॉटर टेलर पार्क में हुई.


हादसे से पहले इंजन में खराबी की सूचना
फ्लोरिडा के टेलर पार्क में जो विमान हादसे का शिकार हुआ वह सिंगल इंजन वाला विमान बीचक्राफ्ट बोनान्जा वी35 (single-engine Beechcraft Bonanza V35) था. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने बताया हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ देर पहले पायलट ने इंजन में खराबी होने की सूचना दी थी.

आसमान में छाया धुएं का गुबार
एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने बताया कि सेंट पीट-क्लियरवॉटर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रनवे से लगभग तीन मील उत्तर में रडार से गायब होने से पहले पायलट ने इमरजेंसी की घोषणा की थी. सोशल मीडिया पर विमान हादसे का वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि हादसे के बाद विमान कैसे धू-धू कर जल रहा है. आसमान में धुएं का गुबार फैलने लगा.

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने पायलट को गायब होने से पहले मई दिवस की घोषणा करते हुए सुना. विमान फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही उन्हें विमान में आग लगने की खबर मिली वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. किसी तरह आग पर काबू पाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि विमान हादसे की यह घटना गुरुवार को स्थानीय समयानुसार 19:08 बजे हुई.

Share:

  • मालदीव सहित इन देशों की विदेशी फंडिंग में कटौती, जानें- कैसे बजट से चीन का मुकाबला कर रहा भारत?

    Sat Feb 3 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman)ने गुरुवार को 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश(interim budget presented) किया. इस साल सरकार ने विदेशी सहायता (foreign aid)के बजट में भी कटौती की है. तनाव के बीच भारत ने मालदीव को दी जाने वाली फंडिंग में भी कटौती कर दी है. लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved