img-fluid

लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसला मिनी प्लेन, झाड़ियों में गिरा, बाल-बाल बचे लोग

September 28, 2025

अमरेली। गुजरात (Gujarat) के अमरेली (Amreli) में एक मिनी प्लेन (Mini Plane) लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल कर बगल की झाड़ियों में जा गिरा। हालांकि इस हादसे में किसी को खास नुकसान नहीं पहुंचा और लोग बाल-बाल बच गए। इस मिनी प्लेन क्रैश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अमरेली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान अचानक मिनी विमान रनवे पर फिसलने लगा और रनवे के बगल की झाड़ियों में जा समाया। जिस किसी ने भी इस हादसे को देखा उसकी जान हलक में अटक गई। लेकिन विमान में सवार लोगों को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा है।


अमरेली कलेक्टर विकल्प भारद्वाज ने विमान हादसे की पुष्टि की है और बताया कि एक मिनी विमान रनवे पर फिसल गया। जिसके चलते एयरक्राफ्ट को नुकसान हुआ है लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है।रनवे पर लैंडिंग के समय साइड में स्लिप होने से तिरछे हुए एयरक्राफ्ट का वीडियो सामने आया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा प्लेन में हुए नुकसान की जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

Share:

  • बैंक में 2000 करोड़ का घोटाला, टॉप मैनेजमेंट ने माना- अकाउंट बुक्स में किया गया हेरफेर

    Sun Sep 28 , 2025
    नई दिल्ली: इंडसइंड बैंक अकाउंटिंग लैप्स मामले (IndusInd Bank accounting lapse case) की जांच में नया खुलासा हुआ है. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बैंक के उस समय के शीर्ष प्रबंधन अधिकारियों ने अकाउंटिंग बुक्स में एडजस्टमेंट किए जाने की बात स्वीकार की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved