
अमरेली। गुजरात (Gujarat) के अमरेली (Amreli) में एक मिनी प्लेन (Mini Plane) लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल कर बगल की झाड़ियों में जा गिरा। हालांकि इस हादसे में किसी को खास नुकसान नहीं पहुंचा और लोग बाल-बाल बच गए। इस मिनी प्लेन क्रैश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अमरेली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान अचानक मिनी विमान रनवे पर फिसलने लगा और रनवे के बगल की झाड़ियों में जा समाया। जिस किसी ने भी इस हादसे को देखा उसकी जान हलक में अटक गई। लेकिन विमान में सवार लोगों को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा है।
अमरेली कलेक्टर विकल्प भारद्वाज ने विमान हादसे की पुष्टि की है और बताया कि एक मिनी विमान रनवे पर फिसल गया। जिसके चलते एयरक्राफ्ट को नुकसान हुआ है लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है।रनवे पर लैंडिंग के समय साइड में स्लिप होने से तिरछे हुए एयरक्राफ्ट का वीडियो सामने आया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा प्लेन में हुए नुकसान की जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved