img-fluid

लैंडिंग के समय आपस में टकरा गए विमान, कनाडा में स्टूडेंट पायलट की गई जान

July 10, 2025

डेस्क। कनाडा (Canada) में प्रशिक्षण विमानों (Training Aircraft) के बीच हुई टक्कर में 2 ट्रेनी पायलटों की मौत हो गई है। मृतकों में भारतीय मूल (Indian Origin) का एक छात्र पायलट (Student Pilot) भी शामिल है। टोरंटो में भारतीय महावाणिज्य दूतावास (Consulate General) ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी है। हादसा मंगलवार सुबह कनाडा के दक्षिणी मैनिटोबा में स्टाइनबैक साउथ एयरपोर्ट (Steinbach South Airport) के पास हुआ था। विमान के मलबा उस रनवे से लगभग 400 मीटर की दूरी पर मिला था जिसके इस्तेमाल हार्व्स एयर पायलट स्कूल प्रशिक्षण के लिए करता था।


महावाणिज्य दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “गहरे दुख के साथ, हम एक युवा भारतीय छात्र पायलट श्रीहरि सुकेश के दुखद निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जिन्होंने स्टाइनबैक, मैनिटोबा के पास हवा में हुई टक्कर में अपनी जान गंवा दी। हम उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। वाणिज्य दूतावास सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए शोक संतप्त परिवार, पायलट ट्रेनिंग स्कूल और स्थानीय पुलिस के संपर्क में है।”

स्थानीय मीडिया में जिस तरह की रिपोर्ट सामने आई हैं उसके मुताबिक, श्रीहरि ने पहले ही अपना प्राइवेट पायलट लाइसेंस प्राप्त कर लिया था और कमर्शियल पायलट सर्टिफेकेट लेने का प्रयास कर रहे थे। हार्व के एयर पायलट ट्रेनिंग स्कूल के अध्यक्ष एडम पेनर के अनुसार, घटनाओं के समय दो छात्र पायलट छोटे सेसना सिंगल-इंजन विमानों में टेकऑफ और लैंडिंग का अभ्यास कर रहे थे। पेनर ने कहा, ”ऐसा लगता है कि दोनों पायलटों ने एक ही समय में उतरने की कोशिश की थी और छोटे रनवे से कुछ ही दूरी पर टकरा गए।”

Share:

  • भारत का UPI पहुंचेगा नामीबिया, इन 9 देशों ने भारतीय लेनदेन का ये तरीका अपनाया

    Thu Jul 10 , 2025
    नई दिल्ली: डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) की भारतीय टेक्नोलॉजी (Indian Technology) यूपीआई (UPI) को नामीबिया (Namibia) ने अपनाने की मंजूरी दे दी है. इस साल के अंत तक नामीबिया पहला अफ्रीकी देश हो जाएगा जहां यूपीआइ के जरिए पेमेंट होने लगेगा. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की नामीबिया दौरे के दौरान इस बात की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved