img-fluid

सेवानिवृत्ति के दिन प्लाज्मा डोनेट कर प्रस्तुत किया अनुकरणीय उदाहरण

August 31, 2020

जबलपुर । पैंतीस वर्ष की शासकीय सेवा पूरी कर चुके नगर निगम के अपर आयुक्त राकेश अयाची ने सोमवार को रिटायरमेंट के दिन अपने सुपुत्र नगर निगम में सहायक आयुक्त सम्भव अयाची के साथ प्लाज्मा दान कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।
जानकारी के अनुसार प्लाज्मा डोनेट करने के लिये पिता और पुत्र रेडक्रॉस के वालिंटियर सुनील गर्ग के साथ मेडिकल कॉलेज पहुँचे थे। प्लाज्मा लेने के पहले मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ शिशिर चनपुरिया, डॉ पुष्पराज बघेल एवं प्लाज्मा डोनेशन के नोडल अधिकारी डॉ नीरज जैन ने राकेश अयाची को शासकीय सेवा के आखिरी दिन को पीड़ित मानवता की सेवा के अवसर में बदलने के लिये साधुवाद दिया। इस अवसर पर डॉ नीलम टोप्पो, डॉ सिद्धि और टेक्नीशियन सुनील स्टीफन ने श्री अयाची और उनके पुत्र का परीक्षण किया। अपर आयुक्त नगर निगम ने बताया कि कोरोना के गम्भीर रोगियों की जान बचाने के लिये प्लाज्मा देने का मन वे कोरोना से स्वस्थ होने के तुरन्त बाद ही बना चुका थे। इस पवित्र कार्य के लिये पुत्र सम्भव ने भी उनका हौसला बढ़ाया जो खुद भी कोरोना पॉजिटिव रह चुका है।
अयाची के अनुसार प्लाज्मा डोनेशन के लिये उन्होंने अपने रिटायरमेंट के दिन को ही इसलिये चुना ताकि शासकीय सेवा के आखिरी दिन भी कोरोना पीड़ितों की सेवा का पुण्य कमा सकें। अयाची ने कोरोना से स्वस्थ हो चुके सभी व्यक्तियों से प्लाज्मा दान करने के लिये आगे आने और अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करने की अपील की है ।
मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के 28 दिन बाद कोई भी व्यक्ति प्लाज्मा दान कर सकता है, लेकिन उसकी आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिये। चिकित्सकों के अनुसार प्लाज्मा डोनेशन से किसी प्रकार की शारीरिक कमजोरी नहीं होती है और प्रत्येक 14 दिन के बाद फिर से प्लाज्मा दान किया जा सकता है।

Share:

  • खजराना में मुहर्रम पर जुलूस निकालने वाले 5 लोगों पर रासुका, 18 पर एफआईआर

    Mon Aug 31 , 2020
    इंदौर। कोरोना संक्रमण के चलते इन दिनों शहर में किसी भी आयोजन पर रोक लगी है। रोक के बावजूद भीड़ जमा कर मोहर्रम पर ताजिए निकालने वाले 5 लोगों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई हुई, जबकि 18 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया। डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया की जिन लोगों पर पुलिस ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved