
भोपाल: भोपाल (Bhopal) के बरखेड़ा पठानी इलाके (Barkheda Pathani Area) में स्थित शासकीय पीएम श्री स्कूल (Government PM Shri School) में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब कक्षा (Class) के भीतर अचानक छत (Roof) का प्लास्टर (Plaster) गिर पड़ा. हादसे में एक छात्रा (Student) गंभीर रूप से घायल हो गई. उसके सिर पर गहरी चोट आई है और उसे चार टांके लगे हैं. गनीमत रही कि बाकी छात्राएं और शिक्षिका सुरक्षित रहीं.
यह पूरी घटना स्कूल में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कक्षा में छात्राएं पढ़ाई कर रही थीं, तभी अचानक छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर पड़ा. प्लास्टर सीधे क्लासरूम के आगे की बेंच के पास गिरा, जहां कुछ छात्राएं बैठी थीं. एक छात्रा इसकी चपेट में आ गई, जबकि अन्य छात्राएं और शिक्षिका घबराकर पीछे हट गईं.
घटना के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया है. जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) एनके अहिरवार ने कहा कि पहले ही सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए थे कि जर्जर भवनों में कक्षाएं न चलाई जाएं. इसके बावजूद इस स्कूल में बच्चों की जान को खतरे में डालकर पढ़ाई कराई जा रही थी. DEO ने स्पष्ट किया कि यह स्कूल प्रिंसिपल की सीधी लापरवाही है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
बारिश के मौसम ने सरकारी स्कूल भवनों की जर्जर हालत की पोल खोल दी है. कई जगहों पर पुराने भवनों की छतें टपक रही हैं या गिरने की स्थिति में हैं. बरखेड़ा पठानी का यह मामला भी उसी समस्या की बानगी है. समय रहते स्कूल भवन की मरम्मत की जाती या कक्षाएं किसी सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट की जातीं, तो यह हादसा रोका जा सकता था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved