img-fluid

इंसानों के दिल तक पहुंच गया प्‍लास्टिक, पहली बार वैज्ञानिकों का खौफनाक खुलासा

August 12, 2023

डेस्क: आमतौर पर फूड पैकेट और पेंट में पाया जाने वाला माइक्रोप्‍लास्टिक अब इंसानों के दिल तक (Microplastic in Human Heart) पहुंच गया है. डॉक्‍टरों की एक टीम ने पहली बार मानव हृदय के अंदर इसके पाए जाने की पुष्टि की है. आप जानकर हैरान होंगे कि यह इतना खतरनाक है कि आपके दिल की धड़कन तेज़ कर सकता है, जिससे हार्ट अटैक (Heart attack) होने और जान जाने का खतरा है.

अमेरिकन केमिकल सोसाइटी द्वारा प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, यह चौंकाने वाली खोज चीन के बीजिंग एंज़ेन अस्पताल के वैज्ञानिकों की एक टीम ने की. टीम ने हार्ट सर्जरी (Cardiac Surgery) कराने वाले 15 मरीजों के हार्ट टिश्यू का विश्लेषण किया और नतीजे देखकर वे भी डर गए. ज्‍यादातर सैंपल में दसियों से हजारों माइक्रोप्लास्टिक के टुकड़े मौजूद थे. 5 मिलीमीटर से भी कम चौड़े माइक्रोप्लास्टिक एक पेंसिल इरेज़र के आकार के हैं. यह मुंह, नाक और शरीर के अन्‍य छिद्रों के माध्‍यम से बॉडी में प्रवेश कर सकते हैं. इस बात के सबूत भी मिले कि सर्जरी के दौरान कुछ माइक्रोप्लास्टिक्स अनजाने में लोगों के शरीर में पहुंच गए थे.


20 से 500 माइक्रोमीटर चौड़े
न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, रिसर्च करने वाली टीम के डॉक्‍टर कुन हुआ शियुबिन यांग ने कहा, हम यह जानना चाहते थे कि क्या ये कण अप्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष तौर पर शरीर के अंदर पहुंचकर कुछ नुकसान कर सकते हैं. टीम ने लेजर डायरेक्ट इंफ्रारेड इमेजिंग के जरिए हार्ट टिश्यू के सैंपल की जांच की. पता चला कि दिल के अंदर 20 से 500 माइक्रोमीटर चौड़े प्लास्टिक के टुकड़े मौजूद थे. डॉक्‍टरों ने बताया कि उन्‍हें पांच हार्ट टिश्यू के अंदर 9 अलग अलग तरह के प्‍लास्टिक देखे. इनमें पॉलीइथाइलीन, टेरेप्थलेट, पॉलीविनाइल क्लोराइड और पॉली (मिथाइल मेथाक्राइलेट) शामिल हैं.

मुंह, नाक या अन्य बॉडी कैविटीज़ के सहारे घुसे
वैज्ञानिकों के मुताबिक, ज्‍यादातर सैंपल में हजारों ऐसे टुकड़े नजर आए. सभी इंसानों के शरीर में मुंह, नाक या अन्य बॉडी कैविटीज़ के सहारे घुसे थे. माइक्रोप्‍लास्टिक शरीर के किस-किस अंग तक पहुंचा है, इसके बारे में अभी भी वैज्ञानिकों को पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन इससे पहले फेफड़ों, मां के दूध में माइक्रोप्‍लास्टिक पाए जाने की खबरें सामने आ चुकी हैं. इंसानों के अंग चूंक‍ि एक दूसरे से संबंधित होते हैं, इसल‍िए यह पता कर पाना काफी कठ‍िन है कि वे यहां कहां से पहुंचे.

Share:

  • असम के CM हिमंता बिस्वा ने कहा, अभी, मुझे मुस्लिम वोट नहीं चाहिए!

    Sat Aug 12 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Assam CM Himanta Biswa) ने एक खास इंटरव्यू में कहा कि वह ‘वोट बैंक की राजनीति’ में शामिल नहीं हैं और इसलिए, कांग्रेस के विपरीत, वो राजनीति को मुस्लिम समुदाय से जुड़े मुद्दों से नहीं जोड़ेंगे। सरमा ने कहा कि फिलहाल, हमें मुस्लिम वोट नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved