img-fluid

IPL 2026 Auction: ग्रीन आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, वेंकटेश RCB में

December 16, 2025

अबु धाबी। आईपीएल (IPL) 2026 के लिए खिलाड़ियों (Player) की मिनी नीलामी (Mini Auction) आज हो रही है। कुल 77 उपलब्ध स्थानों के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी (Franchises) बोली लगा रही हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के पास सर्वाधिक पर्स उपलब्ध (Purses Available) है।


IPL 2026 Auction Live Update:

विकेटकीपर का सेट

  • केएस भरत 75 लाख रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
  • क्विंटन डिकॉक एक करोड़ रुपये का आधार मूल्य। शुरुआत में मुंबई इंडियंस ने रुचि जताई और आधार मूल्य एक करोड़ रुपये में खरीदा।
  • रहमानुल्लाह गुरबाज 1.50 करोड़ रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
  • जॉनी बेयरस्टो एक करोड़ रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
  • जैमी स्मिथ दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
  • बेन डकेट दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। दिल्ली कैपटिल्स ने आधार मूल्य दो करोड़ रुपये में खरीदा।
  • फिल एलेन दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। केकेआर ने आधार मूल्य दो करोड़ रुपये में खरीदा।

ऑलराउंडर का सेट

  • गस एटकिंसन दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
  • रचिन रवींद्र दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
  • लियाम लिविंगस्टोन दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
  • वियान मुल्डर एक करोड़ रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
  • वानिंदु हसरंगा दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। लखनऊ ने दिखाई रुचि और आधार मूल्य दो करोड़ रुपये में खरीदा।
  • वेंकटेश अय्यर दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य। लखनऊ ने शुरुआत में रुचि दिखाई, लेकिन केकेआर और आरसीबी में वेंकटेश को लेने के लिए होड़ दिखी।
  • दीपक हुड्डा 75 लाख रुपये का आधार मूल्य। फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।

सरफराज खान 75 लाख रुपये के आधार मूल्य के साथ नीलामी में उतरे। लेकिन उन्हें लेने के लिए शुरुआत में किसी टीम ने रुचि नहीं जताई। सरफराज फिलहाल अनसोल्ड रहे।

कैमरन ग्रीन नीलामी में उतरे जिनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये है। ग्रीन को लेने के लिए शुरुआत में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स में दौड़ रही। बीच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी रुचि जताई। केकेआर ग्रीन पर लगातार बोली लगाता रहा, लेकिन राजस्थान भी पीछे हटने को तैयार नहीं था। देखते ही देखते ग्रीन के लिए बोली 13 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई। फिर सीएसके भी ग्रीन को लेने के लिए नीलामी में उतरा और अब सीएसके तथा केकेआर के बीच उन्हें लेने के लिए होड़ लगी हुई है। केकेआर ने ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा।

आईपीएल नीलामी में सबसे पहले जैक फ्रेजर मैकगर्क उतरे जिनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये है। मैकगर्क को फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा और वह अनसोल्ड रहे। इसके बाद डेविड मिलर आए जिनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये है। दिल्ली कैपिटल्स ने मिलर को आधार मूल्य दो करोड़ रुपये में खरीदा। अब पृथ्वी शॉ आए जिनका आधार मूल्य 75 लाख रुपये है। पृथ्वी को किसी ने नहीं खरीदा। डेवॉन कॉनवे जिनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये है उन्हें भी फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।

Share:

  • शांति नगर-नीलगंगा मार्ग पर रहवासी स्वयं तोड़ रहे अपने मकान

    Tue Dec 16 , 2025
    दो मार्गों का चौड़ीकरण शुरु- खजूर वाली मस्जिद मार्ग का काम फिलहाल स्थगित उज्जैन। सिंहस्थ 2028 से पहले नगर के प्रमुख मार्गों के चौड़ीकरण की प्रक्रिया ने गति पकड़ ली है। पिछले माह हुए भूमि पूजन के बाद अब दो मार्गों पर जमीनी स्तर पर कार्य शुरू कर दिया गया है। शांति नगर-नीलगंगा मार्ग पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved