
अबु धाबी। आईपीएल (IPL) 2026 के लिए खिलाड़ियों (Player) की मिनी नीलामी (Mini Auction) आज हो रही है। कुल 77 उपलब्ध स्थानों के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी (Franchises) बोली लगा रही हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के पास सर्वाधिक पर्स उपलब्ध (Purses Available) है।
IPL 2026 Auction Live Update:
विकेटकीपर का सेट
ऑलराउंडर का सेट
सरफराज खान 75 लाख रुपये के आधार मूल्य के साथ नीलामी में उतरे। लेकिन उन्हें लेने के लिए शुरुआत में किसी टीम ने रुचि नहीं जताई। सरफराज फिलहाल अनसोल्ड रहे।
कैमरन ग्रीन नीलामी में उतरे जिनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये है। ग्रीन को लेने के लिए शुरुआत में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स में दौड़ रही। बीच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी रुचि जताई। केकेआर ग्रीन पर लगातार बोली लगाता रहा, लेकिन राजस्थान भी पीछे हटने को तैयार नहीं था। देखते ही देखते ग्रीन के लिए बोली 13 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई। फिर सीएसके भी ग्रीन को लेने के लिए नीलामी में उतरा और अब सीएसके तथा केकेआर के बीच उन्हें लेने के लिए होड़ लगी हुई है। केकेआर ने ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा।
आईपीएल नीलामी में सबसे पहले जैक फ्रेजर मैकगर्क उतरे जिनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये है। मैकगर्क को फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा और वह अनसोल्ड रहे। इसके बाद डेविड मिलर आए जिनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये है। दिल्ली कैपिटल्स ने मिलर को आधार मूल्य दो करोड़ रुपये में खरीदा। अब पृथ्वी शॉ आए जिनका आधार मूल्य 75 लाख रुपये है। पृथ्वी को किसी ने नहीं खरीदा। डेवॉन कॉनवे जिनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये है उन्हें भी फिलहाल किसी ने नहीं खरीदा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved