img-fluid

खिलाड़ियों का चयन फॉर्म के आधार पर नहीं किया गया… दिग्गज ने क्यों कही ये बड़ी बात

May 03, 2024

नई दिल्ली: अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने क्या खिलाड़ियों की फॉर्म के आधार पर आगामी टी20 विश्व कप के लिए टीम का चयन नहीं किया है? टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर अजेय जडेजा का यही कहना है. जडेजा ने कहा है कि चयन फॉर्म के आधार पर नहीं किया गया. यह इस पर निर्भर है कि आप कैसे खेलना चाहते हैं. उन्होंने आगामी टी20 विश्व कप में विराट कोहली को ओपनिंग में उतारने की सलाह दी है जबकि रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर खिलाने का आग्रह किया है.

30 अप्रैल को टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहला मैच पांच जून को आयरलैंड से खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से होगा. यह मैच 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने जियो सिनेमा से कहा ,‘विराट कोहली को पारी का आगाज करना चाहिए. रोहित को तीसरे नंबर पर उतरना चाहिए. उसे थोड़ा समय मिल जायेगा क्योंकि बतौर कप्तान उसके दिमाग में बहुत कुछ चल रहा होगा. विराट के टीम में होने से निरंतरता मिलेगी. वह शीर्षक्रम का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है और पावरप्ले में उसे जमने का मौका मिलेगा.’


अजेय जडेजा ने खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक पंड्या के चयन का भी समर्थन किया है. जडेजा का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. चोट के बाद पंड्या ने आईपीएल में वापसी की लेकिन वह ना तो बल्ले से और ना ही गेंद से अभी तक प्रभावित कर सके हैं. मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या की टीम पर आईपीएल से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. बकौल अजेय जडेजा, ‘ वह कई कारणों से सुर्खियों में हैं. वह खास खिलाड़ी है और भारत में इस तरह के हरफनमौला कम ही मिलते हैं. चयन फॉर्म के आधार पर नहीं किया गया. यह इस पर निर्भर है कि आप कैसे खेलना चाहते हैं. आपके पास टीम में स्थापित खिलाड़ी हैं. अब देखना यह है कि रोहित क्या सोचते हैं.’

Share:

  • इमरती देवी मेरी बड़ी बहन जैसी हैं और बड़ी बहन मां… विवाद बढ़ने पर जीतू पटवारी की सफाई

    Fri May 3 , 2024
    डेस्क: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को लेकर गुरुवार को विवादित बयान दिया था. मीडिया से चर्चा करते हुए पटवारी ने पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर बयान देते हुए कहा था कि इमरती देवी का रस खत्म हो गया है. जिसके बाद अब पटवारी ने सोशल मीडिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved