img-fluid

नए साल पर तुर्किये को दहलाने की साजिश, पुलिस ने छापेमारी कर आईएस के 100 से ज्यादा संदिग्ध आतंकी पकड़े

December 30, 2025

अंकारा। तुर्किये पुलिस (Turkiye Police) ने मंगलवार को राजधानी अंकारा (Ankara) और इस्तांबुल (Istanbul) में बड़ा छापेमारी अभियान चलाकर खूंखार आतंकी सगंठन (Terrorist Organization) इस्लामिक स्टेट के 100 से ज्यादा संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया है। गौरतलब है कि तुर्किये के सुरक्षाबलों को सूचना मिली है कि आईएस के आतंकी नए साल के जश्न के मौके पर तुर्किये को दहलाने की साजिश रच रहे हैं। यही वजह है कि तुर्किये की सरकार और सुरक्षाबल चौंकन्ने हैं और आतंक के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

यह छापेमारी की कार्रवाई तुर्किये के उत्तर पश्चिमी प्रांत में एक दिन पहले हुई मुठभेड़ के बाद हुई है, जिसमें तुर्किये पुलिस के तीन अधिकारी और इस्लामिक स्टेट के छह आतंकी मारे गए थे। यह मुठभेड़ उस वक्त हुआ, जब पुलिस ने एक घर में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर छापा मारा। इस दौरान हुई मुठभेड़ में आठ अन्य पुलिस अधिकारी और एक नाइट गार्ड भी घायल हुए हैं। दरअसल तुर्किये सरकार को आईएस आतंकियों द्वारा क्रिसमस और नए साल के जश्न को निशाना बनाने की रिपोर्ट्स मिलीं थी, जिसके बाद तुर्किये की सरकार ने आईएस के खिलाफ कई ऑपरेशन शुरू किए हैं।


इस्तांबुल के मुख्य अभियोजक कार्यालय ने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने इस्तांबुल और दो अन्य प्रांतों में 114 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे और 110 संदिग्धों को हिरासत में लिया। इसमें कहा गया है कि कुछ लोग उन आतंकवादियों से जुड़े थे जिन्होंने यालोवा में पुलिस पर गोलियां चलाई थीं, जबकि अन्य पर नए साल के आसपास संभावित हमलों की साजिश रचने का संदेह था। अभियोजक कार्यालय के अनुसार, हिरासत में लिए गए कई लोगों पर धर्मार्थ कार्यों की आड़ में लोगों से दान लेकर पैसे इकट्ठा करने और उसे सीरिया में इस्लामिक स्टेट से जुड़े नेटवर्क तक पहुंचाने का संदेह है।

अधिकारियों ने बताया कि अंकारा में पुलिस ने छापे में 17 संदिग्धों को हिरासत में लिया, जिनमें 11 विदेशी नागरिक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस को डिजिटल सामग्री मिली है, जिसके चलते संदिग्ध आतंकी सीरिया में आईएस आतंकियों के संपर्क में रहते थे। गौरतलब है कि इस्लामिक स्टेट तुर्किये में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहा है और इसी के तहत आईएस ने हाल के समय में तुर्किये में कई जानलेवा हमलों को अंजाम दिया है। जिनमें सबसे बड़ा हमला 1 जनवरी, 2017 को हुआ हमला था, जिसमें नए साल के जश्न के दौरान इस्तांबुल के एक नाइटक्लब में गोलीबारी की गई, जिसमें 39 लोग मारे गए थे।

Share:

  • 'मुझे लगातार मैसेज मैसेज आते थे', सूर्यकुमार यादव को लेकर एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी का दावा

    Tue Dec 30 , 2025
    मुंबई। एक्ट्रेस और मॉडल खुशी मुखर्जी (Khushi Mukherjee) एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों और बेबाक अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली खुशी ने इस बार भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। खुशी का कहना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved