img-fluid

PM का आगमन… स्टेशन पर RPF Alert

October 08, 2022

  • आरपीएफ थाना प्रभारी ने अमले के साथ की सुरक्षा उपकरणों की जांच-पेट्रोलिंग के लिए अतिरिक्त बल मांगा

उज्जैन। महाकाल लोक लोकार्पण करने हेतु प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को उज्जैन आ रहे हैं। इसे देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने भी स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी है। परिसर में लगे मेटल डिटेक्टर सहित अन्य सुरक्षा उपकरणों की बारिकी से जांच की जा रही है। आरपीएफ थाना प्रभारी खुद मौके पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम जांच रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए जहां एक ओर पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट मोड पर आ गया है। वहीं रेलवे सुरक्षा बल ने भी प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। आरपीएफ के थाना प्रभारी पी.आर.मीना खुद मौके पर जाकर अमले के साथ सुरक्षा व्यवस्था के उपकरणों की लगातार मानीटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने अग्निबाण से चर्चा में बताया कि उज्जैन रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरा अमला अलर्ट है। स्टेशन परिसर तथा मुख्य द्वार पर लगे सभी सुरक्षा के उपकरणों की समय-समय पर जांच की जाती है। यहां लगे सभी मेटल डिटेक्टर और बैग स्केनर मशीन आदि की उन्होंने स्वयं जांच की है और सभी को चलता पाया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है।



उज्जैन स्टेशन पर आरपीएफ थाने पर फिलहाल 51 अधिकारियों-कर्मचारियों का स्टाफ तैनात है। इसके अलावा उज्जैन स्टेशन से लेकर परिसीमा में आने वाले शिप्रा सी केबिन तक पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। इसके लिए विभाग से 27 का अतिरिक्त बल मांगा गया है। इसके अलावा रिजर्व में 25 लोगों के अमले की भी मांग की गई है। आम दिनों में भी आरपीएफ अमले द्वारा स्टेशन परिसर में लगातार मॉनीटरिंग की जाती है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जवान अलर्ट रहते हैं।

Share:

  • मोदी की सभा..तैयारियों में बारिश डाल रही खलल

    Sat Oct 8 , 2022
    कार्तिक मेला प्रांगण में तैयार हो रहा मंच और डोम, पुलिस लाईन में अतिरिक्त हेलिपेड-दोनों जगह कीचड़ बन रहा परेशानी-हेलिकॉप्टर की लैंडिंग रिहर्सल शुरू उज्जैन। 11 अक्टूबर को महाकाल लोक का लोकार्पण करने प्रधानमंत्री आ रहे हैं। इस दिन वे कार्तिक मेला प्रांगण में धर्मसभा भी लेंगे। इसके लिए प्रांगण में 60 हजार लोगों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved