
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना (Pradhan Mantri Matru Vandan Yojana) में बालिका शिशु को प्रोत्साहन देने के लिए अब दूसरे बच्चे के जन्म पर भी इस योजना का लाभ लिया जा सकेगा। इस योजना में तीन किस्तों में महिलाओं (women) को 5000 रुपये और जननी सुरक्षा योजना (Maternity Safety Scheme) के तहत एक हजार रुपये की राशि यानी कुल छह हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है।
अब गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माता एक बार और इस योजना का लाभ ले सकती है। इसके लिए दूसरी संतान का बेटी होना अनिवार्य है। नया नियम आगामी एक अप्रैल से लागू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 जनवरी 2017 को इस योजना का शुभारंभ किया था। केंद्र सरकार ने यह कदम बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए उठाया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved