img-fluid

पहलगाम हमले पर PM मोदी ने फिर दिया बयान, अंगोला के राष्ट्रपति के सामने कही ये बात

May 03, 2025

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर शनिवार को कड़ा बयान जारी करते हुए कहा है कि इस हमले का निर्णायक बदला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम इस हमले का बदला लेने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे, की जान चली गई थी। आतंकियों ने लोगों की धार्मिक पहचान पूछकर, उन्हें कलमा पढ़ने को कहकर, गोली मारी थी।

अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा, ‘हम आतंकवादियों और उनका समर्थन करने वालों के खिलाफ़ दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में अंगोला के समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हैं। हम एकमत हैं कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति राष्ट्रपति लोरेंसू और अंगोला की संवेदनाओं के लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।’ बता दें कि इससे पहले बिहार में भी एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने की बात कही थी।


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करता हूं। ये एक ऐतिहासिक पल है। 38 वर्षों के बाद अंगोला के राष्ट्रपति की भारत यात्रा हो रही है। इससे न केवल भारत अंगोला संबंधों को नई दिशा और गति मिल रही है बल्कि भारत अफ्रीका साझेदारी को भी बल मिल रहा है। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी है कि अंगोला की सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए 200 मिलियन डॉलर की डिफेन्स क्रेडिट लाइन को स्वीकृति दी गई है। अंगोला की सशस्त्र सेनाओं की ट्रेनिंग में सहयोग करने में हमें खुशी होगी।’

Share:

  • आरोपियों पर एफआईआर हो:कांग्रेस रिकॉर्ड में की गई जालसाजी:भाजपा

    Sat May 3 , 2025
    हनुमानताल वार्ड पार्षद कविता रैकवार के मामले में कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने जबलपुर। हनुमानताल वार्ड की पार्षद का निर्वाचन शून्य घोषित होते ही कांग्रेस और भाजपा दोनों ही आमने-सामने आ गए। एक तरफ कांग्रेस पत्रकार वार्ता में इस मामले से जुड़े अधिकारियों को आरोपी बनाकर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रही है। तो दूसरी तरफ भाजपा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved