
नई दिल्ली। बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गंभीर हैं और लगातार बैठक कर रहे हैं। महामारी के हालात और ऑक्सीजन की कमी को लेकर प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को 10 राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक की। हालांकि इस बैठक के दौरान पीएम मोदी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) से नाराज हो गए।उन्होंने भरी बैठक में केजरीवाल के लिए सख्त शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने केजरीवाल से कहा कि आपने महत्वपूर्ण प्रोटोकॉल (Protocol) का उल्लंघन किया है।पीएम की नाराजगी के बाद मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़कर उनसे माफी मांगी।
पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे थे और जब केजरीवाल के बोलने की बारी आई तो उन्होंने इसे लाइव कर दिया। प्रधानमंत्री को इस बात की खबर लग गई और उन्होंने बीच में ही केजरीवाल को रोकते हुए कहा कि यह हमारे प्रोटोकॉल के खिलाफ है। कोई मुख्यमंत्री ऐसी बैठक को लाइव (Live) कर दे यह ठीक नहीं है। सभी को इसका का पालन करना चाहिए।
पीएम मोदी की ओर से सख़्ती दिखाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने अपने गलती स्वीकार की और कहा कि सर, ठीक है आगे से इसका पूरा ध्यान रखेंगे। अगर मेरी तरफ से गलती हुई है तो मैं माफी मांगता हू।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved