img-fluid

तुर्की की तबाही से भावुक हुए PM मोदी, याद आया कच्छ का जलजला, कहा- हमने भी झेला

February 07, 2023

नई दिल्ली: तुर्की (Turkey) और सीरिया(Syria) में सोमवार सुबह जोरदार भूकंप आया. इसकी तीव्रता 7.8 मापी गई. वहीं आज मंगलवार को भी एक बार फिर तुर्की में भूकंप आया. भूकंप इतना तेज था कि यह पिछले एक सदी की सबसे बड़ी त्रासदी में से एक बन गई है. तुर्की और सीरिया में अब तक 4300 से ज्यादा लोगों ने भूकंप से जान गंवाई है. वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तुर्की में भूकंप के कारण हुई तबाही की बात करते हुए इमोशनल हो गए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड में पीएम मोदी ने तुर्की के प्रति संवेदना व्यक्त की. इस दौरान वह तुर्की की बात करते हुए इमोशनल हो गए. उन्होंने साल 2001 में गुजरात के कच्छ में आए भूकंप को याद किया. उन्होंने कहा कि इस तरह की विभीषिकाएं हमने भी झेली हैं. साथ ही उन्होंने तुर्की को भारत की ओर से हर संभव मदद करने की बात कही है.


इससे पहले सोमवार को भी उन्होंने तुर्की में आए भूकंप पर दुख व्यक्त किया था. उन्होंने कहा था कि तुर्की में भूकंप के कारण हुई मौतें और संपत्ति के नुकसान से बेहद दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं, साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. साथ ही उन्होंने तुर्की को हर संभव मदद देने का ऐलान भी किया था.

उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन के बयान को रिट्वीट करते हुए लिखा था, ‘तुर्की में भूकंप के कारण जनहानि और संपत्ति के नुकसान की जानकारी से मन दुखी है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं. घायल जल्द स्वस्थ हों. भारत तुर्की के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और इस त्रासदी से निपटने के लिए हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है.’

इसके अलावा सीरिया में हुए जानमाल के नुकसान पर भी पीएम मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया था. पीएम मोदी ने कहा था, ‘यह जानकर गहरा दुख हुआ कि विनाशकारी भूकंप ने सीरिया को भी प्रभावित किया है. पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी सच्ची संवेदनाएं. हम सीरियाई लोगों के दुख में उनके साथ हैं और इस कठिन समय में सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’

Share:

  • कोच राहुल द्रविड़ नागपुर की पिच देखकर भड़के, अब इस पर नहीं होगा मुकाबला

    Tue Feb 7 , 2023
    नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) का घर में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. भारत को इस कारण टेस्ट में हराना किसी टीम के लिए आसान नहीं रहता. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच (IND vs AUS) 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो रही है. पहला मैच नागपुर के जामथा में खेला जाना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved