img-fluid

अप्रूवल रेटिंग में दुनिया के नंबर वन नेता बने PM Modi, जो बाइडेन को पीछे छोड़ा

September 05, 2021

नई दिल्ली। अमेरिका की डेटा इंटेलीजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult Survey) के सर्वे में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को दुनिया का सबसे पसंदीदा नेता चुना गया है। पीएम मोदी (PM Modi) अप्रूवल रेटिंग ( Approval Rating) के मामले में वैश्विक नेताओं की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 70 फीसदी है और यह रेटिंग दुनिया के शीर्ष 13 नेताओं में सबसे ज्यादा है।


मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के मुताबिक पीएम मोदी दूसरे वैश्विक नेताओं की तुलना में बेहतर काम कर रहे हैं. पीएम मोदी के अतिरिक्त विश्व के सिर्फ दो नेताओं को 60 से अधिक की रेटिंग मिली है. इस लिस्ट में पीए मोदी के बाद दूसरे नंबर मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेज मैनुएल लोपेज ओबराडोर हैं जिनकी अप्रूवल रेटिंग 64 है जबकि वहीं तीसरे नंबर पर इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी है जिनकी रेटिंग 63 है।

चौथे नंबर पर 52 की रेटिंग के साथ जर्मनी की चांसलर एंजिला मार्केल है जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इस अप्रूवल लिस्ट में पांचवें स्थान है. जो बाइडेन की अप्रूवल रेटिंग 50 से भी कम है. उनकी रेटिंग 48 है. बता दें कि इससे पहले मई के महीने में प्रधानमंत्री मोदी की अप्रूवल रेटिंग 2020 में सबसे ज्यादा 84 फीसदी पर थी. तब भारत महामारी के प्रकोप से बाहर निकल रहा था।

मॉर्निंग कंसल्ट अप्रूवल रेटिंग लिस्ट

1- नरेंद्र मोदी : 70%
2- लोपे ओब्रैडर : 64%
3- मारियो द्राघी : 63%
4- एंजेला मार्केल : 53%
5- जो बाइडेन : 48%
6- स्कॉट मॉरिसन : 48%
7- जस्टिन ट्रूडो : 45%
8- बोरिस जॉनसन : 41%
9- जेर बोल्सोनैरो : 39%
10- मून जे-इन : 38%
11- पेड्रो सांचेज : 35%
12- इमैनुएल मैक्रों : 34%
13- योशिहिदे सुगा : 25%

आपको बता दें कि मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस फर्म है. यह फर्म वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका में सरकारी नेताओं के काम काम काज, उनके द्वारा वैश्विक स्तर पर लिए गए निर्णय समेते उनके के लिए अनुमोदन रेटिंग पर नजर रख रही है.

Share:

  • कृष्णा अभिषेक ने मामा गोविंदा के साथ स्टेज शेयर करने से फिर किया मना, कही ऐसी बात

    Sun Sep 5 , 2021
    नई दिल्ली। कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के अगले एपिसोड में एक्टिंग न करने का फैसला किया है. ऐसा इसलिए, क्योंकि उनके मामा गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) इस खास एपिसोड में हिस्सा ले रहे हैं. कृष्णा और गोविंदा का रिश्ता, पिछले कुछ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved