img-fluid

PM मोदी के बिहार दौरे से पहले बोले पूर्व डिप्टी सीएम, ‘वे रोड शो करें या एयर शो, अब तेजस्वी जॉब शो करेगा’

May 09, 2024

पटना (Patna) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में 12 मई को रोड शो (Road show) करने जा रहे हैं। भाजपा की ओर से पीएम मोदी के रोड शो को लेकर जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। वहीं राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पीएम मोदी के रोड शो को लेकर तंज कसा है। बुधवार को पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी एयर शो करें करे चाहे रोड शो, कोई फर्क नहीं पड़ता। हम तो युवाओं के लिए जॉब शो करेंगे।


वहीं दूसरी ओर बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि पहला मौका होगा जब कोई प्रधानमंत्री पटना की सड़कों पर रोड शो करेंगे। वे बेली रोड से आएंगे और डाक बंगला इलाके में जाएंगे। उन्होंने कहा कि रोड शो के जरिए पीएम संदेश देंगे कि पिछले 10 वर्षों में भारत के विकास, समृद्धि, आर्थिक विकास के लिए काम किया है। उन्होंने सभी वर्गों को आरक्षण की व्यवस्था सुदृढ करने तथा संविधान बचाने का काम किया है।

बता दें कि पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना में रोड शो के जरिए पाटलिपुत्र और पटना साहिब लोकसभा सीट को साधने की कोशिश करेंगे। रोड शो में दोनों निवर्तमान सांसद सह भाजपा उम्मीदवार (राम कृपाल यादव और रविशंकर प्रसाद) पीएम के साथ मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक पांच बार बिहार का दौरा कर चुके हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने सात चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। चार जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे।

Share:

  • मंत्री के भवन में भी नोटों का अंबार, चैंबर से नकद समेत कई दस्तावेज, कैश कांड नया खुलासा

    Thu May 9 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । ठेकों में कमीशनखोरी (commission taking)और मनी लाउंड्रिंग (money laundering)के खिलाफ ईडी की कार्रवाई (ED action)तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रही। दो दिनों में 37 करोड़ रुपए से अधिक बरामदगी (seizure)के बाद ईडी टीम बुधवार करीब एक बजे मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव (PS) संजीव लाल को लेकर सचिवालय पहुंची। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved