
वाराणसी (Varanasi)। श्रीकाशी विश्वनाथ की नगरी काशी (Srikashi Vishwanath city Kashi) से श्रीराम की नगरी अयोध्या (Shri Ram Nagari Ayodhya) सेमी हाईस्पीड वंदे भारत (Semi High Speed Vande Bharat.) से जुड़ जाएगी। ट्रेन का रैक भी चेन्नई स्थित आईसीएफ फैक्ट्री में बनकर तैयार है। इस वंदे भारत ट्रेन के अंदर अयोध्या के ऐतिहासिक धरोहरों और श्रीराम के चित्र भी होंगे।
दो दिवसीय दौरे पर 17 दिसंबर को काशी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi.) नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल इस संबंध में अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस ट्रेन के संचालन का प्रस्ताव छह माह पूर्व रेलवे बोर्ड को भेजा गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved